बेटी के पीछे युवक के चक्कर लगाने पर गुस्साए परिजनों ने ऐसी हरकत से पुलिस भी हैरान

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

जैसलमेर । थाना नाचना क्षेत्र के एक युवक की मोहनगढ़ इलाके में हत्या कर लाश को जंगल मैं फेंक देने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेटी के पीछे युवक के चक्कर लगाने पर गुस्साए परिजनों ने वारदात को अंजाम दिया था।

जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि 12 मई को भंवरूराम पुत्र टीकूराम निवासी नाचना ने पुलिस थाना नाचना पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की। जिसमे बताया कि उसका छोटा भाई दीनाराम 10 मई की दोपहर करीब12 बजे घर से बिना बताये निकल गया। इस पर एमपीआर दर्ज कर तलाश प्रारम्भ की गई।

गुमशुदा दीनाराम की तलाश कस्बा नाचना, मोहनगढ व आस-पास के क्षेत्र में की गई मगर कोई सुराग नहीं मिला।

जिस पर थानाधिकारी रमेश कुमार ढ़ाका के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर दीनाराम की तलाश की गई। चार-पांच दिन पहले पुलिस को दीनाराम के मोहनगढ के आस-पास होने की सूचना मिली। आसूचना संकलन से पता चला दीना राम प्रायः भाखरराम की बेटी धनी के पास आता-जाता रहता था। धनी मोहनगढ आई हुई थी।

जिस पर भाखरराम को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बेटी धनी के पीछे दीनाराम मोहनगढ आया था। जिसे उन्होंने देख लिया। फिर भाखर राम, पत्नी समदा, बेटी प्रेम, बेटों कालूराम व बंशी लाल एवं बेटी धनी व झण्डाराम ने मिलकर उसकी हत्या कर शव हमीरनाडा से आगे घने जंगल में फेंक दिया।

इस सूचना पर भाखरराम को साथ लेकर थानाधिकारी नाचना मय जाब्ता द्वारा हमीरनाडा के जंगल से दीना नाथ का क्षत विक्षत शव बरामद किया। मृतक दीनाराम की लाश का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई क हत्या में शामिल बंशीलाल, भाखरराम, धनी एवं समदा को गिरफतार कर लिया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.