यूपी में मॉब लिचिंग मामले में अमरवासी की हत्या का मामला

यूपी में मॉब लिचिंग मामले मेंं भीड़ का शिकार हुए हनुमाननगर थाना क्षेत्र के अमरवासी गांव निवासी लोकेश जाट के बड़े भाई ओमप्रकाश ने शुक्रवार को सैनी कोतवाली पुलिस थाने में अपने भाई की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। उधर मृृतक के परिजन शुक्र्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर अमरवासी के लिए रवाना हो गए है।

मृतक के भाई ने कराया हत्या का मामला दर्ज

देवली

यूपी में मॉब लिचिंग मामले मेंं भीड़ का शिकार हुए हनुमाननगर थाना क्षेत्र के अमरवासी गांव निवासी लोकेश जाट के बड़े भाई ओमप्रकाश ने शुक्रवार को सैनी कोतवाली पुलिस थाने में अपने भाई की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। उधर मृृतक के परिजन शुक्र्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर अमरवासी के लिए रवाना हो गए है।

          अमरवासी सरपंच प्रभूलाल मीणा ने बताया कि यूपी के कौशम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में मॉब लिचिंग मामले में लोकेश जाट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बाद में यूपी पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। इस पर मृतक का बड़ा भाई ओमप्रकाश गुरुवार को ही रवाना हो गया। वहां पर ओमप्रकाश ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव की शिनाख्त अपने छोटे भाई लोकेश के रुप में की।

        बाद में पुलिस ने शुक्रवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान ओमप्रकाश ने पुलिस थाने में सुखलाल व अन्य लोगों के खिलाफ छोटे भाई की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया। उधर युवक की हत्या के बाद गुरुवार को ही सुखलाल ने मृतक लोकेश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था।

शौच के लिए गया था लोकेश

सरपंच प्रभुलाल मीणा ने बताया कि मृतक लोकेश घटना के दिन सुबह कामसीन इलाके में एक ढाबे पर ट्रक खड़ा करकेे शौच के लिए गया था। इस दौरान आरोपी सुखलाल समेत लोगों ने भैंस व बकरियों की चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए खम्भे से बांध दिया तथा लोकेश का बेरहमी से पीटा।

                जिससे बाद में उसकी मौत हो गई। सरपंच प्रभुलाल ने बताया कि  परिजनों की शव के साथ शुक्रवार देर रात पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मृतक का शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

VIAmanish bagdi
SOURCEmanish bagdi
Previous articleएजेंसी में उत्पाती युवक को लोगों ने पेड़ से बांधा
Next articleचौरु कस्बे में सर्प दंश से अधेड़ महिला की मौत
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।