यूपी में मॉब लिचिंग मामले में अमरवासी की हत्या का मामला
यूपी में मॉब लिचिंग मामले मेंं भीड़ का शिकार हुए हनुमाननगर थाना क्षेत्र के अमरवासी गांव निवासी लोकेश जाट के बड़े भाई ओमप्रकाश ने शुक्रवार को सैनी कोतवाली पुलिस थाने में अपने भाई की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। उधर मृृतक के परिजन शुक्र्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर अमरवासी के लिए रवाना हो गए है।
यूपी में मॉब लिचिंग मामले मेंं भीड़ का शिकार हुए हनुमाननगर थाना क्षेत्र के अमरवासी गांव निवासी लोकेश जाट के बड़े भाई ओमप्रकाश ने शुक्रवार को सैनी कोतवाली पुलिस थाने में अपने भाई की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। उधर मृृतक के परिजन शुक्र्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर अमरवासी के लिए रवाना हो गए है।
अमरवासी सरपंच प्रभूलाल मीणा ने बताया कि यूपी के कौशम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में मॉब लिचिंग मामले में लोकेश जाट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बाद में यूपी पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। इस पर मृतक का बड़ा भाई ओमप्रकाश गुरुवार को ही रवाना हो गया। वहां पर ओमप्रकाश ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव की शिनाख्त अपने छोटे भाई लोकेश के रुप में की।
बाद में पुलिस ने शुक्रवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान ओमप्रकाश ने पुलिस थाने में सुखलाल व अन्य लोगों के खिलाफ छोटे भाई की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया। उधर युवक की हत्या के बाद गुरुवार को ही सुखलाल ने मृतक लोकेश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था।
शौच के लिए गया था लोकेश
सरपंच प्रभुलाल मीणा ने बताया कि मृतक लोकेश घटना के दिन सुबह कामसीन इलाके में एक ढाबे पर ट्रक खड़ा करकेे शौच के लिए गया था। इस दौरान आरोपी सुखलाल समेत लोगों ने भैंस व बकरियों की चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए खम्भे से बांध दिया तथा लोकेश का बेरहमी से पीटा।
जिससे बाद में उसकी मौत हो गई। सरपंच प्रभुलाल ने बताया कि परिजनों की शव के साथ शुक्रवार देर रात पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मृतक का शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।