कर्तव्य के प्रति सदैव जागरूक रहे – डॉ शंकरलाल माली

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ मांडल। कर्तव्य के प्रति सदैव जागरूक रहें। प्रत्येक व्यक्ति कर्तव्य से ही जुड़ा रहता है। कर्तव्य से संगठन मजबूत बनता है।

उक्त विचार प्रधानाचार्य एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शंकरलाल माली ने उपस्थित राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह अवसर पर जिले के शिक्षकों के समक्ष व्यक्त किए।

[ भीलवाड़ा व उदयपुर में ACB का घमाका,GST अधिकारी और ट्रांसपोर्टर रिश्वत सहित गिरफ्तार ]

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने कहा कि सजग रहकर संगठन को मजबूत बनाएं एवं शिक्षकों की प्रत्येक समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करें। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं संरक्षक मंडल के सदस्य रोशनलाल तोतला ने नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई व सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का स्मृति चिन्ह ,श्रीफल देकर सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश महिला सह संगठन मंत्री सुशीला जाट, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सुषमा विश्नोई, प्रदेश सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ सत्यनारायण वैष्णव, सेवानिवृत्त प्रोफेसर जगदीशचंद्र शर्मा,नंदकिशोर शर्मा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी दिनेश भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश माणम्या, जिलाध्यक्ष परेश तिवारी, मंत्री सुरेश बड़वा,सभाध्यक्ष तेजबहादुर सिंह चारण,

उपसभाध्यक्ष रमेशचंद्र वैष्णव, जिला सह मंत्री जयकांत पत्रिया,राजेंद्र शर्मा ,गणराज मीणा सहाड़ा-रायपुर मंडल प्रभारी महेंद्रसिंह नांदशा,विशेष आमंत्रित सदस्य राधेश्याम जीनगर सहित जिले की समस्त शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री व शिक्षक उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम