यूपी से अलवर अपने घर लौटे युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Alwar News। एमआईए थाना क्षेत्र स्थित एक कम्पनी के पास सोमवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्ती के प्रयास किये। युवक के सर पर गंभीर चोट के निशान है। साथ ही मुहँ खुन से सना हुआ था। पुलिस प्रथम दृष्टि इसे हत्या का मामला मान रही है। घटना की सूचना पर एसपी तेजस्वनी गौतम, एडिशन एसपी सरिता सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना सम्बंधित जानकारी ली। मृतक युवक की शिनाख्त देसूला निवासी करीब 28 वर्षीय सोहन सिंह शेखावत पुत्र रणजीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया। युवक की मौत की सूचना पर परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे।

घटनास्थल की डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम ने की जांच

युवक की हत्या के अंदेशे के चलते घटनास्थल पर एसपी, एडिशनल एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर डॉगस्कवॉड टीम को बुलाया। इसके अलावा एफएसएल टीम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारिकी से निरिक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

रविवार को ही यूपी से अलवर आया था मृतक सोहन सिंह

मृतक युवक सोहन सिंह के दोस्त रफीक ने बताया कि सोहन ङ्क्षसह उत्तरप्रदेश के मरेठ में कन्ट्रेक्सन कार्य में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। वह रविवार सुबह अलवर देसूला स्थित अपने घर आया था। युवक शादीशुदा है। जिसके दो बच्चे भी है। बताया जा रहा है शाम को किसी ने फोन कर उसे घर से बुलाया। जिसके बाद वह रातभर लौटकर घर नहीं आया। उसका मोबाइल भी रात से बंद आ रहा था। सुबह शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचने पर शव की शिनाख्त सोहन सिंह के रूप में हुई। सोहन सिंह अच्छा इंसान था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम