शराब की बंद दुकान में मिला सेल्समैन का शव

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Alwar News । खैरथल थानांतर्गत गांव कुमपुर में ठेके में आग लगने से सेल्समैन की मौत हो गई। परिजनों ने आग लगाकर जलाकर मारने का आरोप लगाया है। मृतक कमल किशोर खैरथल थाना क्षेत्र के ग्राम झाड़का का निवासी था। परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है। प्रशासन से न्याय की मांग पर अड़े परिजन। 

खैरथल सीएचसी में डीएसपी ताराचंद व एसएचओ दारासिंह मीणा ने पहुंचकर परिजनों से की समझाइश। मृतक कमल किशोर के बड़े भाई रूप सिंह पुत्र रमेश चंद्र निवासी झाड़ का थाना खैरथल ने थाने में मामले की शिकायत दी है कि उसका छोटा भाई कमल किशोर उम्र करीब 22 साल जोकि शराब के ठेके की दुकान गांव कुमपुर पर कार्य करता था जो कि 24 अक्टूबर 2020 को शाम करीब 4 बजे उसका भाई कमल किशोर घर पर था। जिसको ठेकेदार सुभाष यादव एवं ठेकेदार राकेश यादव जो कि सरपंच प्रतिनिधि भी है वह दोनों उसके घर से बुलाकर ले गए।

उसका भाई पूरी रात घर नहीं आया। लेकिन वह आश्वस्त थे कि उसे ठेकेदार सुभाष व राकेश किसी काम से ले गए होंगे और सुबह आ जाएगा। जो कि सुबह उन्हें पता चला कि कुमपुर स्थित उक्त शराब की दुकान पर आग लग गई है। शराब की दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान जलकर काली हो चुकी और शटर बंद था। उन्होंने लोगों के सामने शटर खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए। उनका भाई कमल किशोर दुकान के अंदर जलकर भस्म हो चुका था। उन्होंने यह भी देखा कि उसने अपने बचाव के लिए हाथ-पैर मारे हैं और उसने फ्रीज में घुसने का प्रयास भी किया, लेकिन दुकान के अंदर सुनोयोजित तरीके से पेट्रोल डालकर लगाई आग से उसके छोटे भाई कमल किशोर की दर्दनाक मौत हो गई जिसको लेकर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। खैरथल थानाधिकारी दारासिंह मीणा ने बताया कि मेडिकल टीम से मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के भाई ने दो जनों पर नामजद मामला दर्ज कराया है। 

पुलिस ने हत्या व एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच को लेकर विशेष टीम गठित की है जो कि मामले की गहनता से जांच कर रही है। शराब की दुकान के लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों को भी पुलिस ने मंगवाया है। साथ ही मृतक के परिजनों को पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम