REET परीक्षा पेपर पास कराने का झांसा देकर रकम ऐठने वाला शराब ठेकेदार व कनिष्ठ अभियंता गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अलवर / एसओजी की सूचना पर अरावली विहार थाना व डीएसटी ने रविवार को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा पास कराने की गारंटी ले मोटी रकम ऐंठने वाले गिरोह के दो सदस्यों मूलचन्द मीणा पुत्र छीतरमल निवासी गांव उकेरी थाना रैणी व भीम सिंह मीणा पुत्र कैलाश चन्द (30) गांव मुकुंदपुरा थाना रैणी को गिरफ्तार किया है।

अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि भीम सिंह मीणा शराब ठेकेदार है जिसके कई शराब के ठेके है और प्रोपर्टी डीलर का काम भी करता है। मूल चन्द मीणा सहायक अभियन्ता कार्यालय रैणी में कनिष्ठ अभियन्ता के पद पर कार्यरत है।

जिन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करने के बाद गहनता से अनुसन्धान किया जायेगा। आरोपितों के पास से दो कार, वसूली की रकम 8 हजार रुपये रीट परीक्षा के प्रवेष पत्र, दो मोबाईल जिनमे एक की गैलेरी में परीक्षा से सम्बन्धित सामग्री है तथा परीक्षा से सम्बन्धित अन्य सामग्री व दस्तावेज जब्त किये गये।

एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार परीक्षा पास कराने का झांसा देकर वसूली करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करने हेतु एएसपी श्रीमन लाल मीना, सीओ उत्तर शहर विकास सांगवान, सीओ ग्रामीण अमित सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी अरावली विहार जहीर अब्बास सहित डीएसटी व साईक्लोन सैल से विशेष टीम गठित की गई।

गठित टीम नकल कराने वाले संदिग्धों व्यक्तियों पर निगरानी कर आसूचना संकलित कर रही थी। इसी दौरान एसओजी की सूचना पर शुक्रवार को गिरोह के भीम सिंह मीणा व मूल चन्द मीणा को गिरफ्तार किया गया है। अलवर एसपी ने अपील की कि एग्जाम पास कराने वाले गिरोह के झांसे में ना आये।

यदि किसी अभ्यर्थी से इन गिरोह से सम्बन्ध पाया गया तो उसकी अर्हता समाप्त हो जायेगी व उसके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जावेगी। ऐसे गिरोह के बारे में किसी के पास कोई जानकारी हो तो 100 नम्बर या नजदीकी थाने में सूचना देवें। अलवर पुलिस द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम