पपला गुर्जर 13 दिन पुलिस रिमांड पर , पुलिस उगलवाऐगी राज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Alwar News। अलवर जिले के बहरोड़ थाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच फरार होने वाला राजस्थान और हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को कोर्ट ने 13 दिन तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। कोर्ट में उसकी पेशी के दौरान चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इससे पहले शनिवार को उन पुलिस अधिकारियों और जवानों से बहरोड़ जेल में शिनाख्त करवाई गई, जिन्हें चकमा देकर वो 6 सितम्बर 2019 को फरार हुआ था।

शिनाख्तगी परेड के दौरान जेल प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज (आईजी) हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि कोर्ट में पेश करने से पहले पांच लाख के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की बहरोड़ जेल में शिनाख्त परेड करवाई गई। जहां बहरोड़ के तत्कालीन थानाधिकारी सुगन सिंह, संतरी कृष्ण, एएसआई राकेश कुमार आदि बहरोड़ जेल में पहुंचे और पपला गुर्जर की शिनाख्त की। इसके बाद कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बहरोड़ कोर्ट में पेश किया।

वहां एसओजी ने कोर्ट से पपला से पूछताछ करने के लिये रिमांड मांगा। इस कोर्ट ने पपला को आगामी 11 फरवरी तक के लिये पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के अधिकारियों की टीम उससे पूछताछ करेगी।

एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पपला की फरारी के रिकॉर्ड को देखते हुये शनिवार को उसकी पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। गौरतलब है कि पांच लाख के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को उसके करीब तीन दर्जन साथी 6 सितंबर, 2019 को फायरिंग करते हुए बहरोड़ थाने के लॉकअप को तोड़कर फरार करा ले गये थे। इस दौरान पपला के साथियों ने बहरोड़ थाने पर एके 47 जैसे घातक हथियारों का इस्तेमाल किया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम