पुलिस को रोकने के लिए पिकअप से फेंकी गाय, पुलिस पर की फायरिंग Read More »
अलवर । गोतस्करों ने पीछा कर रही पुलिस को रोकने के लिए पिकअप से फेंकी गाय, पुलिस पर की फायरिंग । अलवर में बढ़ती गोतस्करी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अलवर पुलिस को सूचना मिली की नीमराणा से समीप से गोतस्कर गुजर रहे हैं, पुलिस ने गोतस्करों का पीछा किया। अलवर के नीमराणा थाना क्षेत्र की माजरी कलां पुलिस चौकी के पास मेवात गैंग के गौ तस्करों ने उनके वाहन का पीछा कर रही हरियाणा पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में हरियाणा पुलिस के दो जवान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रेवाणा कायसा की तरफ से गौ तस्करों का पीछा करते हुए हरियाणा पुलिस यहां तक पहुंच गई थी। घायल पुलिस जवानों को बहरोड़ के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई। चिकित्सकों के अनुसार दोनों ही जवान खतरे से बाहर हैं। घायल जवान रवि दत्त और रणवीर सिंह को हाथ पैर और पैर के पंजों के अलावा कई जगह छर्रे लगे हैं। घायल जवानों ने बताया कि पिकअप गाड़ी में लगभग छह से सात गौ तस्कर थे जो पुलिस की गाड़ी का रास्ता रोकने के लिए गायों को गाड़ी से उठाकर सडक़ पर फेंक रहे थे और गाड़ी भी तेजी से भगा रहे थे। लेकिन पुलिस उनका पीछा लगातार करती रही। घायल जवानों से मिलने बहरोड़ डीएसपी जनेश सिंह तंवर ने भी अस्पताल पहुंच जवानों का हाल जाना और उनसे पूरा घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना के बाद भी कई थानों की पुलिस ने नाकाबंदी करा तस्करों व उनका वाहन का पीछा किया। जिसके बाद मुंडावर थाना क्षेत्र के पदमाड़ा गांव में मुंडावर पुलिस के थानाधिकारी वीरसिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से बदमाशों व वाहन को घेर कर तीन जनों को दबोच लिया। पुलिस ले मुंडावर के पास पदमाड़ा गांव में शुभा पुत्र रहमान, सौकीन उर्फ काला पुत्र इब्राहिम, व उमर पुत्र हाकीम पकड़ में आए हैं। गोतस्कर फरार इन आरोपितों को पकडऩे में पुलिस कामयाब रही, लेकिन राहुल पुत्र अनवर मेव भागने में कामयाब रहा। पकड़ में आए आरोपितों को मुंडावर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सुपर्द कर दिया। कार्रवाई मुंडावर थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर की टीम ने की। अब घटना को लेकर हरियाणा पुलिस ने नीमराणा पुलिस थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई है। नीमराणा पुलिस अब पूरी घटना की जांच में जुटी है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022