
अलवर । नौगावां स्थित एक गांव में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म कर जहर पिला जान से मारने का मामला सामने आया है। पीडि़ता के भाई के अनुसार सोमवार दोपहर गांव के ही प्रभूसिंह और नंदलाल ने उसकी बहन को अगवा कर लिया। सूने मकान में ले जाकर दोनों आरोपियों ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। बाद में मारपीट कर जहर पिला दिया और फरार हो गए। चंगुल से भागी नाबालिग ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ा आरोपियों के चंगुल से भागी नाबालिग ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। सीओ दक्षिण अनिल बनीवाल के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। रिपोर्ट पर जांच जारी है। घटना में पीडि़ता की मौत हो गई। इस खौफनाक घटना के बाद से पूरे एरिया में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने में जमा हो गए। आरोपी अभी तक फरार होने की सूचना ।