कोहरे से बदली लोगों की दिनचर्या तो ठंड से ठिठुराये लोग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Alwar News। अलवर जिले में जनवरी माह में कोहरे का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। जिससे लोगों की रोजाना की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वहीं कोहरे के चलते हमेशा वाहन चालकों के साथ दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। दरअसल अलवर में दिसंबर माह में सर्दी कम थी लेकिन नववर्ष की शुरुआत से ही मौसम रोजाना पलट रहा है।

 

HS 5 7

नव वर्ष से ही जिले में कोहरे की शुरुआत हुई और अब तक घना कोहरा रोजाना सुबह से दोपहर तक शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बना रहता है।

हादसों से बचने के लिए वाहन चालक हेडलाइट का कर रहे है उपयोग

अलवर में घना कोहरा होने के कारण इन दिनों अनेक दुर्घटनाएं हो रही है। बीते दिनों बहरोड़ के नेशनल हाईवे 48 पर दर्जनों वाहन कोहरे के चलते आपस में टकरा गए। जिन में सवार कई लोग घायल हो गए लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि बड़ी संख्या में कोहरे के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालक वाहनों की हेडलाइट जलाकर रोड़ से निकल रहे है।

फसलों पर जमीन ओस की बूंदे

ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में खड़ी फसलों पर इन दिनों ओस की बूंदे जमीन दिखाई दे रही है। जिस कारण खेत खलिहान में काम करने वाले किसानों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। घना कोहरा ठंड होने के कारण किसान सुबह के समय खेत में काम नहीं कर पा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम