खेत पर काम कर रहे बाप-बेटों पर धारदार हथियारों से हमला, पिता की मौत

Firoz Usmani
2 Min Read

Alwar News । मालाखेड़ा के बालेटा गांव में गुरुवार को खेत पर काम कर रहे एक व्यक्ति और उसके तीन लोगों पर आपसी रंजिशवश गांव के कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस वारदात में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीनों बेटे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां से दो को गंभीरावस्था में अलवर रेफर किया गया है। वारदात के बाद मालाखेड़ा अस्पताल में शव नहीं लेने पर ग्रामीण अड़ गए। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक वे शव नहीं उठाएंगे।

पुलिस के अनुसार बालेटा गांव निवासी धर्मी गुरुवार को अपने खेत में बेटों के साथ तारबंदी कर रहा था। उसी समय गांव के रहमत समेत कई लोग बोलेरो कार में खेत पर पहुंचे और धर्मी और उसके बेटों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इससे धर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसके तीन बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को आस-पास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां से महेंद्र और हरिओम को गंभीर हालत में अलवर में रेफर कर दिया गया।
वारदात के बाद मालाखेड़ा क्षेत्र के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार के लोगों ने भी मृतक का शव लेने से मना कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पहले हत्या करने वालों को गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्त में लेने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर भेजी। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में शव उठाने को लेकर गतिरोध बरकरार रहा।
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।