
अलवर । रामगढ़ थाने में तैनात हैड कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह राशि मारपीट के एक मामले में से तीन आरोपियों के नाम निकालने की एवज में ली गई थी.ब्यूरो के उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि रामगढ़ थाने के तैनात हैड कांस्टेबल गंभीर सिंह जाट को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है । गंभीर सिंह रामगढ़ थाने में दर्ज एक मुकदमे में से तीन आरोपियों के नाम निकालने की एवज में रिश्वत ले रहा था. इस संबंध में परिवादी रामगढ़ के मुकुंदवास निवासी इलियास ने ब्यूरो ऑफिस में चार दिन पहले 15 मई को एक शिकायत दर्ज करायी थी । इलियास के खिलाफ 3 मई 2008 को मारपीट का एक मामला दर्ज हुआ था। उसमें कई आरोपियों के नाम थे । इनमें से तीन आरोपियों के नाम निकालने की एवज में रामगढ़ थाने में तैनात जटवाड़ा खेड़ली निवासी हैड कांस्टेबल गंभीर सिंह दस हजार रुपए की मांग कर रहा था. सत्यापन में शिकायत सही पाई गई. इस पर शनिवार को कारवाई की गई । ब्यूरो ने दोपहर बाद रामगढ़ थाने में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गंभीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हैड कांस्टेबल ने रिश्वत की रकम लेकर अपनी टेबल पर रख दी थी. ब्यूरो ने रिश्वत की राशि को बरामद कर लिया है ।