
अलवर/ जिले के कोटकासिम कस्बे मे मासूम ब्च्चो को खेलने के लिए मोबाइल देना उस समय भारी पड गया जब धमाके की आवाज से मोबाइल की बेटली फट और दोनो मासूम बुरी तरह झुलस गए और घर के दोनो चिराग अस्पताल मे जिंदगी से संघर्ष कर रहे है ।
अलवर के कोटकासिम में कस्बे के वार्ड 1 के रहने वाले घनश्याम कश्यप का बेटा यश(4) व डेढ़ साल का भूपेंद्र घर के बाहर चारपाई पर खेल रहे थे। अचानक उनके हाथ में मोबाइल की बैटरी तेज धमाके के साथ फट गई। इसमें दोनों बच्चे झुलस गए। इस हादसे में 4 साल के यश का चेहरा झुलसा है। मुंह पर कई जगह जलने के निशान भी बन गए। वहीं डेढ़ साल का भूपेंद्र भी झुलस गया। पहले बच्चों को सीएचसी कोटकासिम पर ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने अलवर रैफर कर दिया। एक का मुंह पूरी तरह जल गया, जबकि दूसरे बच्चे का पैर और प्राइवेट पार्ट झुलस गया
बच्चों के पिता ने बताया कि बच्चे शाम के समय चारपाई पर खेल रहे थे। उनके हाथ में मोबाइल था। बीच-बीच में बच्चे मोबाइल को मुंह में ले रहे थे। इसी दौरान तेज धमाके के साथ बैटरी फट गई। झुलसे बच्चों को तुरंत अस्पताल लेकर गए।