देर रात पपला और उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंची पुलिस

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Alwar News। बहरोड थाने में अंधाधुंध फायरिंग कर भागे मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ पपला को राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक मकान से गिरफ्तार किया है । जिसको गुरुवार की देर रात कोल्हापुर से फ्लाइट द्वारा जयपुर लाया गया। जबकि उसकी गर्लफ्रेंड को सुरक्षा की दृष्टि से दूसरी टीम द्वारा दिल्ली ले जाया गया। वहां से आदेश मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात नीमराणा पुलिस थाने लाया गया। इस दौरान पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस के द्वारा पपला की सुरक्षा के लिए नीमराणा थाने पर पर भारी पुलिस बल रात से ही तैनात किया हुआ है।

इसके लिए पुलिस द्वारा थाने पर बैरिकेड लगाए गए हैं साथ में थाने के छत पर भी पुलिस कमांडो हत्यारों के साथ सुरक्षा के लिए खड़े हैं। पपला का पुलिस द्वारा सुबह कोरोना वायरस का टेस्ट व मेडिकल भी कराया गया। दोपहर में पुलिस पपला को कोर्ट में पेश करेगी।

गौरतलब है कि 5 सितंबर 2019 को बहरोड पुलिस के द्वारा 32 लाख रुपये की राशि के साथ बहरोड पुलिस ने दहमी गांव के पास विक्रम उर्फ पपला को पकड़ा था। लेकिन 6 सितम्बर की सुबह सुबह बदमाश विक्रम उर्फ पपला के साथियों ने एके 47 जैसे आधुनिक हथियारों से हमला कर अपला को थाने से छुड़ा ले गए। राजस्थान के इतिहास में इस तरह की यह पहली घटना है हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ साल बाद विक्रम उर्फ पपला को पकड़ने में राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम