अलवर के नौगांवा में शराब के मामले को लेकर झगड़ा, फायरिंग, चार घायल

 

    अलवर नौगांवा थाना इलाके के पाटा गांव में रविवार को शराब बेचने की बात को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया । हमलावरों ने फायरिंग भी कर दी । इससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को इलाज के लिए पहले नौगांवा पीएससी भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में गंभीर हालत का देखते हुए उसे अलवर रेफर कर दिया । अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में घायल का उपचार जारी है । घायल जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हीं के गांव में रहने वाले पड़ोसी जसवंत सिंह, हरपाल सिंह, गुरमीत सिंह और नसरू खान शराब की अवैध बिक्री का काम करते हैं । कई बार इस बात का विरोध करने के बावजूद भी यह लोग मनमानी से शराब बेच रहे थे । इस पर परिवार के मुखिया गुरनाम सिंह ने नौगांव थाने में अवैध शराब बंद कराने को लेकर मामला दर्ज करवाया था. इससे जसवंत सिंह खफा हो गया और उसने रविवार को सुबह सोते हुए परिवार के लोगों पर हमला कर दिया.हमले में जितेन्द्र के परिवार के चार लोग घायल हो गए । हमले के दौरान जसवंत सिंह ने फायरिंग भी कर दी. फायरिंग में गोली गुरनाम सिंह के सिर को छूती निकल गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । बाद में हमलावर फरार हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है । इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने नौगांवा थाने में मामला दर्ज कराया है ।