पिकअप पलटी 2 की मौत 2 दर्जन घायल, 9 घायल गंभीर हालत में जयपुर रैफर Read More »
सीकर । अजीतगढ़ थानांतर्गत के ग्राम गढटकनेत की ढाणी को कोकवाली के पास आज शाम को पिकअप पलटने से हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही पिकअप में सवार 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए ।सूचना पर मौके पर पहुंची अजीतगढ़ थाना पुलिस ने सभी घायलों को अजीतगढ़ के बाबा नारायणदास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 9 जनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। जानकारी अनुसार धानोता निवासी मक्खनलाल रैगर की दादी सास सुंदरीदेवी के निधन पर परिजनों के साथ एक पिकअप में सवार होकर 25-30 जने कांवट अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। अंतिम संस्कार से लौटने के दौरान अजीतगढ़ इलाके के कोका वाली के पास पिकअप का टायर फटने से असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए तथा घायलों की चीख पुकार मच गई। इलाके में बड़े हादसे की सूचना पर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी हिम्मतसिंह मय जाप्ता घटनास्थल पहुंचकर सभी घायलों को अजीतगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 9 जनों को जयपुर रैफर कर दिया। हादसे के बाद अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुट गई अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अस्पताल प्रशासन ने सभी घायलों का इलाज करने में ततपरता से जुटे रहे। हादसे में सोनी देवी व प्रकाश रैगर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022