तेज विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ आधुनिक इंफ्रा भी जरूरी- पीएम मोदी

Dr. CHETAN THATHERA
9 Min Read

बिना विपक्ष के सत्ता पक्ष कुछ भी नहीं – सी एम गहलोत

जयपुर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश और राज्यों के तेजी से विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ इन्फ्राट्रक्चर भी बहुत जरूरी है और हमारी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी अधिक ध्यान दे रही है मोदी ने राजस्थान को भारत के शौर्य और धरो वर्क का वाहक बताया तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिना विपक्ष के सत्तापक्ष कुछ भी नहीं है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक ही मंच से राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथ जी की नगरी नाथद्वारा में एक ही मंच से आम जनता को संबोधित कर रहे थे और एक दूसरे की सरकारों पर तंज भी कस रहे थे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान की अपनी एक दिवसीय यात्रा पर वह सवेरे मेवाड़ क्षेत्र में स्थित तथा विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद रेलवे लाइन सहित 5000 करोड रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट कार्यों का शिलान्यास किया ।

शिलान्यास कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट जिनका आज मैंने शिलान्यास किया है यह राजस्थान की जुड़ाव अर्थात कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्य में से एक है और भारत की सूर्य धरोहर का वाहक है तथा राजस्थान जितना सिद्ध होगा विकास करेगा उतना ही भारत के विकास को भी गति मिलेगी ।इसलिए हमारी सरकार राजस्थान में आधुनिक इन्फ्राट्रक्चर पर अधिक काम कर रही है उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर का मतलब रेल और रोड नहीं होता शहर और गांव में जुड़ाव को बढ़ाता है और दूरी कम करता है समाज में सुधार बढ़ती है उससे समाज जोड़ता है।

डिजिटल सुविधाओं को बढ़ोतरी से आमजन का जीवन आशा करता है तथा विरासत को बढ़ावा देने के साथ ही विकास कॉफी गति देता है मोदी ने कहा कि जब हम आने वाले 25 साल में विकसित भारत की संकल्प की बात करते हैं तो उसके पीछे मूल में यही इन्फ्राट्रक्चर सागर बनकर ऊपर रहा है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से विपक्ष को इंगित करते हुए कहा कि हमारे देश में कुछ लोग नकारात्मकता से भरे हुए हैं क्योंकि जब भी देश में कुछ भी अच्छा होता है तो वह अच्छा नहीं लगता वह अच्छा होते हुए देखना नहीं चाहते उन्हें सिर्फ विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है ।

मोदी ने विपक्ष पर ही कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग उपदेश देते हैं कि आटा पहले या डाटा पहले सड़क पहले यह सेटेलाइट पहले लेकिन इतिहास गवाह तेज विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक इन्फ्राट्रक्चर्स बनाना भी जरूरी है ।

उन्होंने कहा कि जो कदम कदम को वोट के तराजू से तोलते हैं वह देश और देश के विकास को ध्यान में रखकर योजना नहीं बना पाते केवल राजनीति करते हैं मोदी ने उदाहरण दिया कि हम कई बार देखते हैं गांव मे बनी पानी की टंकी चार पांच साल बाद ही छोटी पड़ जाती है ।

इसका कारण यह है कि हमने जब टंकी बनाई तो लंबी दूरदर्शिता नहीं रखी सड़कें और फ्लाईबर छोटे पड़ जाते हैं क्यों इसलिए हम दूर दृष्टि रखते हुए ही इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं और दूरदृष्टि के अभाव में इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनने के कारण ही राजस्थान को नुकसान उठाना पड़ा है ।

विपक्ष के सत्तापक्ष कुछ भी नहीं- मुख्यमंत्री गहलोत

जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संबोधन के लिए मंच पर पहुंचे तो और डाइस पर खड़े होने के काफी देर तक मोदी मोदी के नारे लगते रहे भारी जनसमूह को शांत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ से इशारा भी किया ।

लेकिन जनसमुदाय मोदी मोदी के नारे लगाने से नहीं रुका इसके बाद मोदी के निर्देश पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने जन समूह को शांत करवाया ।

इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है एक गांव से दूसरे गांव की दूरियां लंबी है राजस्थान की योजनाओं में पानी बिजली मुख्य हम राष्ट्र मार्ग और सड़कें बना रहे हैं पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे अब हम गुजरात से काफी आगे बढ़ चुके हैं ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर कहा कि केंद्र सरकार मध्यस्थता कराए मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपने दो बार रिपीट भी किया था।

उसी भावना के साथ आगे बढ़ाएं केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन को भी हम और हमारी सरकार आगे बढ़ा रही है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री से पूरे देश में राइट टू सोशल सिक्योरिटी और राइट टू हेल्थ एक्ट बनाने की मांग की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज हम सभी एक मंच पर बैठे हमारी कोई दुश्मनी नहीं है हम एक दूसरे के दोस्त हैं लोकतंत्र में विचारधारा की लड़ाई है और सभी को बात रखने का अधिकार भी है।

गहलोत ने कहा कि विपक्ष का भी सम्मान होना चाहिए बिना विपक्ष के सत्तापक्ष भी कुछ नहीं है। नाथद्वारा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबूरोड पहुंचे।

जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आबूरोड में ब्रम्हाकुमारी के दुनिया के मुख्यालय भी गए तथा वहां पर एक सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल शिवमणि वृद्ध आश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार का शिलान्यास किया सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल आबूरोड में 50 एकड़ के क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा ।

यह विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा और क्षेत्र के गरीब तथा जनजातीय लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगा।

मोदी ने आबू मे घुटने के बल बैठ जनसमूह से मांगी थी माफी

विदित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल 30 सितंबर को सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू रोड पहुंचे थे लेकिन जब मोदी वहां पहुंचे तब तक रात के 10:00 बज गए थे और अपार जनसमूह उनका इंतजार करा था ।

लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हुए मोदी ने सभा को संबोधित नहीं किया था और अपार जन समुदाय से घुटनों के बल बैठकर देरी होने के लिए माफी मांगी थी और आज इसीलिए एक बार फिर वापस मोदी माउंट आबू आबू रोड गए हैं।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदयपुर डबोक हवाई अड्डे पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और भाजपा के केंद्रीय मंत्री सांसद और विधायकों ने स्वागत बागवानी की इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का काफिला नाथद्वारा की तंग गलियों से गुजरते हुए।

श्रीनाथजी के मंदिर पहुंचा पूरे रास्ते में आम जनता ने मोदी पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया और मोदी मोदी मोदी के नारों से पूरे नाथद्वारा को गुंजायमान कर दिया ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम