शिक्षा से ही समाज व देश का चहुंमुखी विकास संभव- हार्दिक पटेल

Reporters Dainik Reporters
7 Min Read
श्री श्री 1008 श्री बालकानंद जी महाराज आश्रम हरभावता का आशीर्वाद लेते पटेल
निवाई 
विनोद सांखला
शिक्षा से ही किसी समाज व देश का चहुंमुखी विकास संभव है। बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा अच्छी होने पर ही वे उच्च शिक्षा के बाद नए आयाम स्थापित कर सकते है।  यह बात किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने शुक्रवार 7 जून को सवाईमाधोपुर जिले की ग्राम पंचायत खिरनी में स्थित केशव विद्यापीठ संस्थान का लोकार्पण समारोह में कही। पटेल ने कहा कि देश के लिए कुछ करना है, तो पढ़ लिखकर सुशिक्षित नागरिक बनना पड़ेगा ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान के हार्दिक पटेल के नाम से प्रसिद्ध मुरली राम गुर्जर ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजें, केशव ग्रुप के चेयरमैन   रूपसिंह डोई ने गांव में  विद्यालय बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
श्री श्री 1008 श्री बालकानंद जी महाराज आश्रम हरभावता के सानिध्य में  मां सरस्वती  की मूर्ति का अनावरण हुआ । महाराज ने कहा की  सरस्वती  मां सरस्वती को संगीत, कला, पूजा और शिक्षा की देवी माना जाता है। जिस प्रकार ब्रह्म, विष्णु, महेश तीनों को सृष्टि का कर्ता-धर्ता माना जाता है उसी प्रकार तीनों देवियां सरस्वती, लक्ष्मी एवं पावर्ती हैं। इसलिए मां सरस्वती को शिक्षा प्रदात्ता और जहां भी शिक्षण से संबंधी कार्य हो सबसे पहले याद किया जाता है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में  देवधाम जोधपुरिया मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश डोई  , युवा प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी आर.डी गुर्जर , किसान क्रांति के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष विनीत राणा , गेहरी लाल डांगी , कांग्रेस नेता नादान गुर्जर , जेवीपी मीडिया व वक्ता हरिराम जाट किवाड़ा , कवि जगदीश खटाणा , दयाशकर पोषवाल ,पत्रकार संघ अध्यक्ष निवाई विनोद सांखला,  शराब मुक्त अभियान के प्रदेशाध्यक्ष सी.एल.ठीकरिया, हनुमान छावड़ी निमोद रहे । सुरेश डोई ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान भी बने तब जाकर ही वह संपूर्ण रूप से जीवन में ख्याति प्राप्त कर सकता है। कांग्रेस नेता आर.डी गुर्जर ने कहा कि विद्या वो धन है जिसे ना तो कोई चुरा सकता है ना ही छीन सकता है ना ही प्राप्त कर सकता है। इस दौरान कार्यक्रम में समेत अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

राजस्थानी परम्परा से हुआ स्वागत , 

केशव विद्यापीठ संस्थान  के चेयरमैन रूप सिंह डोई ने व खिरनी के ग्रामीणों ने राजस्थानी परम्परा के अनुसार  अतिथियों का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर बहुमान किया गया।

भारी पुलिस जाब्ता रहा मौजूद 

कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को लेकर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न पाइंट पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।

किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल के स्वागत का चला अटूट सिलसिला :-

जयपुर से लेकर खिरनी तक आमजन ने जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए और फूलों की वर्षा करके  किसान नेता हार्दिक पटेल व मुरली राम गुर्जर का अभूतपूर्व अभिवादन किया। पटेल को गुजरात से राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले की ग्राम पंचायत खिरनी आने पर जनता ने अपने स्नेह की बारिश कर दी। पटेल का जयपुर सांगानेर एरपोर्ट पर प्रदेशाध्यक्ष मुरली राम गुर्जर के नेतृत्व में लोगों ने उनके स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। जयपुर से कोटा रोड़ पर थोडी-थोडी दूरी पर बडी संख्या में एकत्रित लोग पटेल के स्वागत के लिए आतुर थे। अपने चहते नेता का स्वागत करने के लिए आमजन पटेल व मुरली के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, वहीं उनके अभिनन्दन के लिए लिए बड़ी संख्या में जगह -जगह स्वागत द्वार लगाकर फूल मालाओं से लाद दिया। लोग अपने निजी वाहनों से सवाईमाधोपुर व टोंक जिले की सीमा पर पहुंचकर हार्दिक पटेल  का स्वागत एवं अभिनन्दन के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहे।
दोपहर से अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने को आतुर लोगों से हार्दिक पटेल अपने चिरपरिचित अंदाज में पुरी आत्मीयता से मिले। इस अवसर पर निवाई में व जामडोली में स्वागत द्वार दुल्हन की तरह सजा था। जो भी देख रहा था दांतों तले अंगुलियां दबा रहा था। निवाई से लेकर खिरनी तक तोरण द्वार और फूलों की मालाओं से अपने प्रिय नेता के स्वागत के लिए दोपहर से ही सड़क पर खड़े टकटकी लगाए देख रहे थे कि कब उनका लाडला  किसान नेता हार्दिक पटेल एव मुरलीराम गुर्जर इधर से निकले और उन्हें एक नजर देख कर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकें।
केशव विद्यापीठ संस्था एवं मां सरस्वती प्रतिमा का भव्य उद्घाटन ग्राम पंचायत खिरनी में पहुंचते पहुंचते रात हो चुकी थी, मगर लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्ग व्यक्ति हार्दिक पटेल के अभिनंदन के लिए पूरी तरह ताजगी के साथ खड़े थे।पटेल ने सभी का अभिवादन बहुत स्नेह के साथ स्वीकार करते हुए आत्मीयता से मिल रहे थे। जैसे-जैसे वाहनों का काफिला आगे बढ़ रहा था, लोगों की खुशी का इजहार और पटेल की मुस्कुराहट आमजन की थकावट को काफूर कर रही थी और लोग हाथ हिलाकर व माला पहनाकर उनका अभिवादन कर रहे थे । अनेक स्थानों पर हार्दिक पटेल व मुरली राम के अभिनंदन के लिए होर्डिंग्स व बैनर लगाए गए।

सेल्फी का रहा क्रेज

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले की ग्राम पंचायत खिरनी में पहली बार आने पर हर व्यक्ति हार्दिक पटेल को माला पहनाने के बाद अपने मोबाइल से सेल्फी खींच रहा था। सेल्फी का यह दौर खिरनी से 50 किलोमीटर दूर निवाई से शुरू हुआ व बोली तक एक ही स्थिति में चलता रहा। हर सेल्फी में पटेल की मुस्कुराहट देखते ही बन रही थी। ग्राम पंचायत जामडोली के आस-पास के गांव ढाणी के लोग बस स्टैंड पर लोगों का हुजूम पटेल के स्वागत के लिए कतारबद्ध खड़े थे। शहनाई व बैंड बाजा बजा कर पटेल के प्रति प्यार का इजहार कर रहे थे।

खिरनी में दिवाली सा माहौल-

पटेल के इंतजार में दोपहर से ही खिरनी केशव विद्यापीठ पर बडी संख्या में ग्रामीण उमड़ पडे। डीजे की धुनों पर नाचते गाते युवाओं ने माहौल में गर्मी बनाएं रखी।हार्दिक पटेल जैसे ही अपने लवाजमे के साथ सर्किट हाउस पहुंचे तो लोगों ने पटाखे छोड़कर दीवाली जैसा माहौल बना कर अपने प्रिय किसान नेता का स्वागत व अभिनंदन किया।
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *