अलीगढ़ में किराना के दुकानदार सहित दो पुत्रों के खिलाफ पत्रकार को जान से मारने व जातिसूचक शब्दों से गालीगलौच कर अपमानित करने का मामला दर्ज

liyaquat Ali
3 Min Read

 

Aligarh news। अलीगढ़ पुलिस थाना में एक पत्रकार द्वारा एक किराना दूकानदार सहित उसके दो पुत्रों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व धमकाकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया गया।

अलीगढ़ थानाधिकारी रामकृष्ण चौधरी की जानकारी के अनुसार अलीगढ़ कस्बे के पत्रकार व सहादतनगर निवासी शिवराज मीना ने मामला दर्ज कराया है कि 25 अप्रेल को अलीगढ़ कस्बे में उखलाना रोड़ स्थित एक किराना व परचूनी की दूकान पर दूकानदार महेश जोशी द्वारा सरकार की ओर से लोकडाउन में गुटखा आदि तम्बाकू पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी मनमाने भाव में गुटखा, बीड़ी आदि तम्बाकू व धूम्रपान उत्पाद बेचने पर क्षेत्रवासियों की लगातार शिकायत के चलते दूकानदार के पास एक बोगस ग्राहक भेजकर शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसके बाद शिकायत के सत्यापन के बाद तहसीलदार उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों व पुलिस जाप्ते की मौजदूगी में किराना व परचूनी की दूकान पर छापेमारी की कार्यवाही कर दूकान व काउन्टर को सीज करने की कार्यवाही के दौरान पत्रकार शिवराज मीना द्वारा समाचार कवरेज के दौरान दूकानदार महेश जोशी सहित पुत्र आशीष, अमित(आकाश) जोशी द्वारा पत्रकार शिवराज मीना के साथ अभद्रता व बदलसूकी की गई। तहसीलदार की छापेमारी की कार्यवाही के बाद दूकानदार महेश जोशी व उनके दो पुत्रों द्वारा पत्रकार शिवराज मीना को बाईक पर जाने के दौरान बीओबी बैंक के सामने रास्ते में गाली-गलौच कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर पत्रकार शिवराज मीना ने रविवार देर शाम को अलीगढ़ पुलिस थाने में दूकानदार महेश जोशी व पुत्र आशिष जोशी व अमित जोशी के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व धमकाकर जान से मारने की धमकी देने का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं दुकानदार महेश जोशी व उसके एक पुत्र के खिलाफ उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना ने भी उनके साथ अभ्रद व्यवहार व बदसलूकी करने का परिवाद दर्ज पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

— विभिन्न पत्रकार संगठनों ने जताया रोष, घटना की निंदा की —

इधर पत्रकार शिवराज मीना के साथ खबर कवरेज के दौरान दुकानदार द्वारा की गई बदसलूकी, जान से मारने की धमकी देने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने पर पत्रकारों के संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों ने घटना की कडी निंदा की है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.