अलीगढ़ कस्बे में तहसीलदार ने किराना दुकानों से गुटखा व तम्बाकू उत्पाद किये जब्त

liyaquat Ali
4 Min Read

Aligarh News / शिवराज मीना। कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण की रोकथाम को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से घोषित लोकडाऊन में आवश्यक सेवाओं में मोडिफाइड लोकडाऊन में शामिल खाद्य सामग्री के किराना दुकानदारों द्वारा लॉकडाऊन के चलते ग्राहकों से खाद्य सामग्री में अधिक राशि वसूलने व कुछ गैर आवश्यक सेवाओं में गुटखे, बीडी, तम्बाकू आदि के उत्पादों पर मनमाने तरीके से दोगुने-तिगुने भाव वसूल रहे थे।

विमल पैकिट 120 की जगह 700 से 800 रूपये तथा दो भाई बीडी 180 की जगह 250 से 280 रूपये तक अन्य गैर आवश्यक प्रतिबंधित सामानों की कालाबाजारी की जा रही थी।
जिसकी लगातार शिकायतें प्रशासन को ग्राहकों द्वारा मिल रही थी। जिसको लेकर शनिवार को उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना ने संयुक्त टीम में शामिल गिरदावर सीताराम मीना व अलीगढ़ थाना पुलिस के साथ कस्बे में किराने की दुकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुये अलीगढ़ में बैंक ऑफ बडौदा के सामने से स्थित किराना की दुकान पर एक बोगस ग्राहक के माध्यम से नोटो की संख्या व मौका रिकार्डिंग के अनुसार से गुटखा, बीडी सहित अन्य तम्बाकू उत्पादों को जब्त किया गया। दुकानदार द्वारा तम्बाकू उत्पाद व गल्ले से नोटों की संख्या जांच नहीं करवाने पर धूम्रपान सामानों के साथ काउन्टर को भी जब्त कर सीज करने के लिए तहसील कार्यालय ले जाया गया। इसके बाद कस्बे में किराने के दुकानदारों में अचानक से हड़कंप मच गया। दूकानदार दूकानें बन्द करके इधर- उधर हो गए।
राज्य-सरकार की ओर से गुटखा तम्बाकू आदि उत्पादों पर रोक के बावजूद व वर्तमान में केन्द्र सरकार के लोकडाऊन के चलते सख्त पाबन्दी होने के बावजूद भी किराना दुकानदारों द्वारा गुटखा व तम्बाकू उत्पादों की धड़ल्ले से बिक्री कर रहे है तथा ग्राहकों से गुटखा व तम्बाकू आदि उत्पादों पर मनमाने तरीके से दोगुने व तिगुने दाम वसूल रहे है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रशासन को शिकायत की गई।
इस पर तहसीलदार हनुमान मीणा ने अलीगढ़ मेंं बैंक आफ बडौदा के सामने स्थित उखलाना रोड सहित अन्य दुकानों व गोदामों छापामारी कर किराना के दुकानदारों द्वारा दुकानों पर गुटखा, बीडी व तम्बाकू उत्पाद आदि गैर आवश्यक सेवाओं के उत्पाद बेचते पाये जाने पर गुटखा व तम्बाकू उत्पाद जब्त कर दूकानदारों को भविष्य में गुटखा व तम्बाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करने के लिए पाबन्द करते हुए सख्ती से कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। वहीं तहसीलदार ने पुलिस की मौजूदगी में दुकानदार के खिलाफ मौका फर्ज रिपोर्ट तैयार कर अलीगढ़ थाना पुलिस को लोकडाऊन की अवहेलना पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए।
कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से लोकडाऊन के दौरान आवश्यक सेेवाओं में शामिल खाद्य सामग्री के किराना के दूकानदारों को खाद्य सामग्री की दरे निर्धारित कर दूूूकानदारों को ग्राहकों से सूूूची केे अनुसार ही निर्धारित दरों के अनुसार खाद्य सामग्री की बेेेचने के लिए पाबंद किया गया है। लेकिन कुछ किराना दूकानदारों द्वारा लोकडाऊन के चलते आपूर्ति नहीं होने का बहाना बनाकर ग्राहकों की जेब पर डाका लगा रहे है। उपखण्ड प्रशासन की सख्ती के बाद भी गांवों में दूकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पूर्णतया पालना नहीं हो रही है। जिसको लेकर भी तहसीलदार ने पुलिस को निर्देशित कर दुकानदारों को सख्ती से लोकडाऊन के नियमों का पालन करने के कडे निर्देश दिये।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.