अकबर खान ने आटे के कट्टे बांटे

akbar khan

Tonk News । रेल लाओ संघर्ष समिति, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने टोंक शहर में जारी कफ्र्यू के दौरान अपने निजी कोष से लगातार लोगों के लिए आटा के कट्टों का वितरण कर रहें।

अकबर खान का कहना हैं कि टोंक विधायक व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मंशा के अनुरुप विधानसभा में कोई भी भूखा नहीं रहेगा । इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।