अजमेर सम्भाग के 132 पूर्व सरपंचों का झटका, नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव

liyaquat Ali
2 Min Read

Ajmer News – प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में मौजूदा सरपंचों को बड़ा झटका लगा है। फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार में लिप्त जिन सरपंचों पर कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। सरपंचों के साथ-साथ पूर्व सरपंच, पंच, पूर्व पंच, वार्ड पंच भी चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किए गए हैं। पंचायतीराज विभाग ने भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंचों की सूची तैयार की है। अब वे पंचायत चुनाव लडऩे के लिए 5 साल तक अयोग्य ठहरा दिए गए हैं। इनमें अजमेर सम्भाग के 132 पूर्व सरपंच और 32 वार्ड पंच शामिल हैं।

सात संभागों में सबसे ज्यादा 40 मौजूदा सरपंच जयपुर से हैं, जो इस बार का पंचायतीराज चुनाव लड़ ही नहीं सकते। गांव में फर्जीवाड़ा करने के मामले मे जोधपुर के सरपंच दूसरे स्थान पर है। जोधपुर में 26 सरपंच इस बार अपनी किस्मत नहीं आजमा पाएंगे। तीसरे नंबर पर उदयपुर संभाग आता है, उदयपुर में 15 सरपंच पंचायत चुनाव में अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा पाएंगे।

इसके अलावा भरतपुर 4 और कोटा में 2 सरपंच अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पर अजमेर और बीकानेर संभाग के सरपंचों का इस सूची में नाम दर्ज नहीं है। इसका कारण सरपंचों के खिलाफ  फर्जीवाड़ा या भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायत आई, लेकिन उनकी पुष्टि नहीं हो पाई। इस कारण मौजूद सरपंचों में से ज्यादातर अपना भाग्य आजमा सकते हैं।

469 पूर्व सरपंच नहीं आजमा पाएंगे अपनी किस्मत

मौजूदा सरपंचों के साथ 469 पूर्व सरपंच भी अपनी किस्मत नहीं आजमा पाएंगे, जिसमें जयपुर संभाग के 175, अजमेर में 132, जोधपुर में 66, बीकानेर 60, कोटा 24, उदयपुर 4, भरतपुर के 8 पूर्व सरपंच चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
213 पंच, पूर्व पंच और वार्ड पंचों को भी झटका

इसके अलावा 213 मौजूदा पंच, पूर्व पंच और वार्ड पंचों पर सरकार ने शिकंजा कस लिया है। इसमें जयपुर संभाग से 89, अजमेर से 38, जोधपुर 26, बीकानेर में 24, कोटा में 12, उदयपुर में 15, भरतपुर में 9 पंच, पूर्व पंच और वार्ड पंच चुनाव के लिए अयोग्य है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.