यात्री ट्रेनो के समय मे 1 दिसबंर आशिंक परिवर्तन

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Ajmer News ।उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल ने रेलवे द्वारा जीरो बेस्ड टाईम टेबल लागू होने से 1 दिसबंर से अजमेर मंडल से संबंधित कुछ रेलसेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । रेलवे मंडल के मूख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने यह जानकारी दी ।

अजमेर मंडल से संबंधित निम्न
रेलसेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है –

1. गाडी संख्या 02065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट (सप्ताह में 05 दिन) स्पेशल रेलसेवा अजमेर से दिनांक 01.12.20 से 05.40 बजे रवाना होकर 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुचेगी। इसी प्रकार 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर सुपरफास्ट (सप्ताह में 05 दिन) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.12.20 से दिल्ली सराय रोहिल्ला से 16.15 बजे रवाना होकर 22.15 बजे अजमेर पहुचेगी।
2. गाडी संख्या 02479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा जोधपुर से दिनांक 01.12.20 से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। इसी प्रकार 02480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 01.12.20 से 13.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.05 बजे जोधपुर पहुचेगी।
3. गाडी संख्या 02964, उदयपुर सिटी-ह. निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 01.12.20 से 18.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.10 बजे ह. निजामुद्दीन पहुचेगी। इसी प्रकार 02963, ह. निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा ह. निजामुद्दीन से दिनांक 01.12.20 से 16.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.20 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी।
4. गाडी संख्या 02991, उदयपुर सिटी-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 01.12.20 से 06.00 बजे रवाना होकर 13.35 बजे जयपुर पहुचेगी। इसी प्रकार 02992, जयपुर-उदयपुर सिटी प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 01.12.20 से 14.00 बजे रवाना होकर 21.35 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी।

5. गाडी संख्या 02996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा अजमेर से दिनांक 01.12.20 से 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। इसी प्रकार 02995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.12.20 से 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.30 बजे अजमेर पहुचेगी।
6. गाडी संख्या 09609, उदयपुर सिटी -हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 03.12.20 से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.45 बजे हरिद्वार पहुचेगी। इसी प्रकार 09610, हरिद्वार-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा हरिद्वार से दिनांक 01.12.20 से 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.55 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी।
नोटः- यात्री यात्रा करने से पूर्व रेलवे की वेबसाईट www.indianrail.gov.in पर या NTES (National Train Enquiry System) पर गाडी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी प्राप्त करें।

 

स्पेशल रेल सेवाओं का किन स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव

उदयपुर सिटी-ह. निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी स्पेशल, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिला-पोरबंदर स्पेशल तथा पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर स्पेशल रेलसेवा के कुछ स्टेशनों पर ठहरावों में कमी की जा रही है।
1. गाडी संख्या 02964/02963, उदयपुर सिटी-ह. निजामुद्दीन- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.12.20 से चंदेरिया एवं मांडलगढ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
2. गाडी संख्या 09263/09264, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल रेलसेवा हापा व वाकानेर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
3. गाडी संख्या 09269/09270, पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर स्पेशल रेलसेवा हापा व वाकानेर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम