फिरौती के लिए फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, देशी कट्टा जप्त

आबकारी की तीन दिन में दुसरी बड़ी कार्रवाई, 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी

अजमेर (नवीन वैष्णव)  मदनगंज थाना पुलिस ने फिरौती की रकम के लिए हुई फायरिंग की वारदात का आज पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी कट्टा जप्त किया है। किशनगढ़ वृताधिकारी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि गत 30 मई को रात्रि में लगभग 9 बजे हाउसिंग बोर्ड निवासी संजय गिदवानी की अजमेर रोड़ स्थित मोबाईल की दुकान पर दो नकाबपोश बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए थे। इसकी शिकायत पर मदनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच की। काफी जांच के बाद भी फायरिंग की घटना स्पष्ट नहीं हो रही थी। बदमाशों की पड़ताल के लिए टीम गठित की गई, इसमें साईक्लोन सेल के सदस्य भी थे। टीम ने कड़ी मेहनत करके शिवाजी नगर निवासी तरूण सिंघल को हिरासत में लिया। पहले तो वह किसी भी घटना से इंकार करता रहा लेकिन बाद में वह टूट गया और उसने फिरौती के लिए धमकाने और फायरिंग करने की बात कबूली। आरोपी तरूण की निशानदेही पर वारदात में शामिल मालियों की ढ़ाणी निवासी सूरज राव को भी गिरफ्तार किया गया। किलानिया ने कहा कि आरोपी तरूण सिंघल के खिलाफ पूर्व में भी अपहरण और मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं।

शादी करके फंस गया

डीएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने कहा कि हाल ही में आरोपी तरूण सिंघल ने प्रेम विवाह किया था। उसका हाथ तंग होने के कारण उसका पत्नी से भी झगड़ा होने लगा। इसको लेकर तरूण ने फिरौती मांगने का प्लान बनाया। उसने दुकानदार संजय गिदवानी के बारे में पता किया और 29 मई को पहला फोन किया। इसके बाद 30 मई को दुसरा फोन करके जान से मारने की धमकी दी और रात्रि में डराने के लिए एक फायर भी कर दिया।

शातिर तस्करों को फिर मात

इधर आबकारी विभाग अभियान को लेकर खासा गंभीर है। विभाग की टीम ने तीन दिन में दुसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लाख की हरियाणा निर्मित शराब और ट्रक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी एन.एल. राठी ने बताया कि पुलिस निरीक्षक रविन्द्र सिंह खीची के नेतृत्व में लाडपुरा पुलिया के पास नाकाबंदी लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान उदयपुर नम्बर का ट्रक आया जो बिलकुल खाली लग रहा था। चालक से की गई बातचीत में संदेह हुआ। इस पर ट्रक को साईड लगवाकर जांच की तो ट्रक की कैबिन के पीछे अलग से एक कैबिन बनी हुई मिली जिसमें शराब की पेटियां पड़ी थी। चालक को गिरफ्तार करके आबकारी लाईन ले जाया गया। राठी ने कहा कि उक्त शराब गुजरात के बड़ौदा ले जाई जा रही थी। ट्रक से कुल 140 पेटियां विभिन्न अग्रेजी शराब की ब्रांड की मिली है जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रूपए है। आरोपी भीम के कुकरखेड़ा निवासी सोहन लाल प्रजापत है। सोहनलाल से मुख्य शराब तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिकारी अजमेर जोन राजेन्द्र पारीक और सहायक आबकारी अधिकारी विजय जोशी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि दो दिन पहले पुलिस निरीक्षक खीची ने सेना के सामान की आड़ में ले जाई जा रही 21 लाख की शराब भी जप्त करके दो आरोपियों को दबोचा था।

 जिला पुलिस गमगीन

अजमेर जिला पुलिस के लिए मंगलवार का दिन गमगीन रहा। दरअसल सरवाड़ थाने में कार्यरत हैडकॉन्सटेबल प्रेम प्रकाश की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रेमप्रकाश बाईक से जा रहा था। नसीराबाद के पास पीछे से आ रही सवारी जीप ने उसकी बाईक को टक्कर मारी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिला पुलिस कप्तान राजेन्द्र सिंह ने प्रेमप्रकाश की मौत पर संवेदना जताई है।