टेलीविजन क्विन व प्रोड्यूसर एकता साथी कलाकारों संग पहुंची ख्वाजा की चौखट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अजमेर। फिल्म निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने शुक्रवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाई। उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर मन्नत मांगी। उनके साथ साथी कलाकार भी थे।

फिल्म निर्माता-निर्देशक एकता कपूर सुबह दरगाह पहुंचीं। उन्होंने आस्ताने में अकीदत का नजराना पेश किया। खादिम ने उन्हें जियारत कराई। जियारत के बाद कपूर ने जन्नती दरवाजा पर मन्नती धागा बांधा और आने वाली फिल्मों व सीरियल की कामयाबी के लिए दुआ मांगी।

एकता कपूर व अन्य कलाकारों की सुरक्षा में दरगाह थाना पुलिस मौजूद रही।

एकता कपूर द मैरिड वुमन शो की मुख्य अभिनेत्री रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा आदि के साथ पहुंची। दरगाह में जियारत के बाद कपूर व साथी कलाकार वापस जयपुर लौट गए। टेलीविजऩ क्वीन कही जाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर महज 16 साल की थी जब उन्होंने सीरियल हम पांच से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था।

एकता कपूर अपने हर नए प्रोजेक्ट को लांच करने से पहले उसकी कामयाबी की दुआ मांगने गरीब नवाज के दर पर आती है।

एकता कपूर के दरगाह आने की सूचना पर उनके प्रशंसक उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहे। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच एकता कपूर ने जियारत की। एकता कपूर को उनके खादिम ने जियारत के बाद दस्तारबन्दी कर तबर्रुक भेंट किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम