उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक पद पर शर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अजमेर/ उत्तर-पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक पद पर विजय शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व विजय शर्मा उत्तर रेलवे में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी / उधमपुर-श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना (USBRL) के पद पर कार्यरत थे।

विजय शर्मा, 1984 बैच के “भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (IRSE) के वरिष्ठ अधिकारी है। विजय शर्मा ने आईआईटी-रूडकी से सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मैडल के साथ स्नातक उपाधि प्राप्त की है। अपने उत्कृष्ट कैरियर के दौरान श्री विजय शर्मा ने भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है।

विजय शर्मा ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/उधमपुर-श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक परियोजना, उत्तर रेलवे, मुख्य संरक्षा अधिकारी-उत्तर पश्चिम रेलवे, मण्डल रेल प्रबन्धक गुंटूर-दक्षिण मध्य रेलवे, मुख्य इंजीनियर (निर्माण) व मुख्य इंजीनियर (सामान्य) दक्षिण मध्य रेलवे, कार्यकारी निदेशक (ट्रैक मशीन) – आरडीएसओ, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण), जोधपुर आदि महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है।

विजय शर्मा ने आरडीएसओ में कार्यकारी निदेशक (ट्रैक मशीन) के पद पर कार्य करते हुये ट्रैक रिकार्डिंग कार की कमीशनिंग का कार्य निष्पादित करवाया। शर्मा को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी / उधमपुर श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक परियोजना के कार्यकाल के दौरान भौगोलिक रूप से जटिल हिमालय क्षेत्र के पहाड़ी मार्ग में टनलिंग कार्य का व्यापक अनुभव प्राप्त है।

इसके साथ ही  शर्मा को चिनाब नदी पर स्थापित 359 मीटर ऊँचाई तथा 1315 लम्बाई के विश्व के सबसे ऊंचे ब्रिज के निर्माण कार्य का अनुभव प्राप्त है, चिनाब ब्रिज की मुख्य आर्क जिसकी लम्बाई 550 मीटर है, को अप्रैल 2021 में पूरा किया गया है। इसके अतिरिक्त देश के प्रथम केबल आधारित रेल ब्रिज (अजी ब्रिज) पर कार्य करने का भी अनुभव प्राप्त है।

विजय शर्मा ने एडवांस्ड लीडरशिप व स्ट्रैटिजिक मैनेजमेंट प्रोग्राम, कारनेगी मेलन यूनिवर्सिटी, पिट्सबर्ग -यू.एस.ए. तथा एसडीए बोकोनी बिजनेस स्कूल, मिलान, इटली में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। श्री विजय शर्मा को खेलकूद, योगा, अध्ययन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार कार्यों में गहन रूचि है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम