RPSC की प्री लिटिगेशन समिति ने 33 प्रकरण किए निस्तारित

Education Department - Promotion committee meeting of RPSC Secondary Education Department held

Ajmer news । राजस्थान लोक सेवा आयोग(Rajasthan Public Service Commission ) की गुरुवार को आयोजित प्री-लिटिगेषन समिति की बैठक में 33 प्रकरणों पर विचार कर निस्तारित किया गया। 

आयोग की संयुक्त सचिव एवं प्री लिटिगेशन समिति सचिव नीतू यादव ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता आयोग की सदस्य राजकुमारी गुर्जर ने की। बैठक में आयोग सचिव शुभम चौधरी, उप विधि परामर्शी अनिल गुप्ता उपस्थित रहे। बैठक में कोरोना गाइड लाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का विषेष ध्यान रखा गया।