राजस्व लोक अदालत न्याय आपके मैं डॉ. सूरज सिंह नेगी उपखण्ड अधिकारी ने तीस वर्ष बाद घीसालाल को राहत दी

 

राजस्व लोक अदालत न्याय आपके मैं डॉ. सूरज सिंह नेगी उपखण्ड अधिकारी ने तीस वर्ष बाद घीसालाल को राहत दी

                सफलता की कहानी

सरवाड़ । राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वारा अभियान 2018 ग्राम पंचायत गोयला में घीसालाल पुत्र रामकिशन की खुशी का ठिकाना नही रहा। जब उसका नाम तीस वर्ष बाद दुरूस्त किया जाकर उसे राहत प्रदान की गई। प्रकरण क्या थाï? ग्राम गोयला के घीसालाल पुत्र रामकिशन दरोगा ने कैम्प प्रभारी डॉ. सूरज सिंह नेगी उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि जब वह 5 साल का था तक उसके पिता रामकिशन पुत्र गोकल जाति दरोगा की मृत्यु हो गई। मृत्यु पश्चात जो नामांतरण दर्ज किया गया उसमें उसका नाम सहवन से कालू दर्ज कर दिया गया जबकि उसका वास्तविक नाम घीसालाल है। आज उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष की है। पिछले कई वर्षो से वह राजस्व रिकार्ड में वास्तविक नाम के लिए तरस रहा है। शिविर प्रभारी डॉ. सूरज सिंह नेगी को सम्पूर्ण दस्तोवजों की जांच की एवं सह खातेदार कमला, श्योजी, महावीर, रणजीत इत्यादि के बयान दर्ज कराए गए एवं सरपंच ग्राम पंचायत एवं मजमे आम में जानकारी ली गई तो इस तथ्य की पुष्टि हुई कि ग्राम गोयला के खाता सं. 385 में खसरा नं. 1636, 1837 एवं 1838 रकबा 0.45 है भूमि दर्ज है। जिसमें घीसालाल के स्थान पर कालू वल्द रामकिशन अंकित किया हुआ है। रिकार्ड एवं मजमेआम में ली गई जानकारी के आधार पर संतुष्टि पश्चात उपखण्ड अधिकारी डॉ. ने कालू वल्द रामकिशन दरोगा के स्थान पर घीसालाल वल्द रामकिशन दरोगा निवासी गोयला करने के आदेश जारी कर राहत पहुंचाई।