Ajmer News। जेएलएन अस्पताल में 27 अक्टूबर को इलाजरत मरीज प्रभास भटनागर की मृत्यु के मामले में परिजनों और रेजिडेंट चिकित्सकों के बीच हुए हंगामे और मारपीट के मसले पर दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं रेजिडेंटस ने 6 से 9 नवंबर तक प्रतिदिन 2 घंटे कार्य के बहिष्कार का ऐलान किया है। जिसके तहत शनिवार को जेएलएन अस्पताल के समस्त रेजिडेंट्स और नर्सिंग स्टाफ ने संयुक्त रूप से एक रैली निकालकर जेएलएन अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
