REET–का केवल 36 दिन में परिणाम घोषित,बैरागी, सोनी, सिंह, पारीक ने मारी बाजी, ऐसे देखे परिणाम

REET - High Court angry, notice issued to Chief Secretary, ACS Home and ACS Shiksha Goyal

अजमेर/प्रदश की सबसे बडी प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) 2021 के लेवल-1 और लेवल-2 का परिणाम केवल 36 दिन मे जारी कर दिया गया है।

रीट कार्यालय में बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डी. पी. जारोली ने आज सवेरे परिणाम जारी किया है। रीट लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेवल-2 में श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमन्द के निंबाराम को पहला स्थान मिला है। अभ्यर्थी अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

राजस्थान की इस सबसे बड़ी परीक्षा रीट भर्ती के लेवल-1 और लेवल-2 में करीब 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इसमें से 26 सितंबर को हुई परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। अलवर के दो परीक्षा केन्द्रों पर 16 अक्टूबर को परीक्षा हुई। परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक होने का खुलासा पूर्व में ही एसओजी कर चुकी है। इस मामले में एसओजी की जांच भी पूरी नहीं हुई, लेकिन परीक्षा के 36 दिन बाद बोर्ड ने परिणाम जारी कर दिया।