RAS 2021 – आयोग ने हटाए 4 प्रश्न

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
file photo

अजमेर / राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्रारंभिक-2021 की मॉडल उत्तरकुंजी जारी की है। इसमें से चार प्रश्न डिलीट किए गए हैं। यह प्रश्न संविधा, राज्य में लोकायुक्त के कार्य, ग्रामीण-शहरी लिंगानुपात और चुनाव से जुड़े हैं। साल 2018 में भी दो प्रश्नों को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।आयोग ने 27 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा कराई थी। इसकी मॉडल उत्तरकुंजी जारी कर आपत्तियां मांगी गई है। इनमें से प्रश्न संख्या 37, 38, 61 और 117 डिलीट किए गए हैं।

यह प्रश्न किए डिलीट

1-सूची-1 और सूची-2 का मिलान कीजिए: संविधान सभा समिति(ए) मूल अधिकार, (बी) कार्य संचालन, (सी) संघ शक्ति, (डी) प्रारूप

2-राजस्थान में लोकायुक्त के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही हैं?-वह राज्यपाल द्वारा नियुक्त और विधानसभा के प्रति उत्तरदायी होगा-उसका क्षेत्राधिकार मंत्रियों, राज्य के विधानसभा सदस्यों, उच्च लोक सेवकों तक फैला है-वह भ्रष्टाचार और कु-प्रशासन के मामलों पर विचार करता है-उसका कार्य आरोपों की जांच करना है, ना कि शिकायतों की

3-2011 की जनगणना के अनुसार कौन से जिलों में ग्रामीण-नगरीय लिंगानुपात सर्वाधिक है?(ए)राजसमंद-बांसवाड़ा, (बी)डूंगरपुर-टोंक, (सी) पाली-चूरू, (डी)-जालौर-नागौर

4-तीन उम्मीदवारों ए, बी और सी के चुनाव में ए, बी से50 प्रतिशत ज्यादा वोट प्राप्त करता है। ए, सी को 18 हजार वोटों से हराता है। यदि यह ज्ञात हो कि बी,सी से 50 प्रतिशत अधिक वोट प्राप्त करता है, तो मतदाता सूची पर अंकित संख्या ज्ञात कीजिए। दिया गया है, मतदाता सूची के 90 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिए तथा कोई अवैध नहीं थे। (1)-1 लाख, (2)-81 हजार, (3) 90 हजार, (4)1.10 लाख

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम