राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट अच्छा संकेत, लेकिन सजगता और सतर्कता जरुरी- चिकित्सा मंत्री

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Bhilwara News। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आना प्रदेश के लिए शुभ संकेत हैं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम लापरवाह हो जाएं। उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह सजग और सतर्क रहना होगा।

डॉ. शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों से सूचनाएं आ रही हैं कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन आया है। इसके चलते ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर भी पाबंदी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार और विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। प्रदेशवासियों की सजगता के कारण ही कोरोना का बढ़ते ग्राफ पर लगाम लगी है।
चिकित्सा मंत्री ने आमजन से आगामी दिनों में क्रिसमस और नववर्ष के दौरान थोड़ा संयम रखते हुए घरों में रहकर इन उत्सवों को सेलिब्रेट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना से पहले और बाद के अंतर को समझकर ही सेलिब्रेट करना होगा। उन्होंने कहा कि जिंदगी को प्राथमिकता देकर ही त्योहारों का लुत्फ उठाएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए आने वाले दिनों में और भी सख्ती हो सकती है। यह सब कुछ आमजन को सुरक्षित करने के लिए भी किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने, मास्क संबंधी कानून बनाने, शादी-समारोह में मेहमानों की संख्या पर नियंत्रण करने ऎसे कई दूरदर्शी निर्णय लिए जिसका परिणाम कम होते संक्रमण पर साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और आमजन के सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा रही है। उन्होंने आमजन से कोरोना संबंधी सभी गाइडलाइन फोलो करने वाली जीवनशैली अपनाने की भी अपील की है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम