राजस्थान में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं में बदलाव

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Ajmer । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education) ने इस बार राजकीय उच्च माध्यमिक स्तर (State higher secondary level) की कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं मैं बदलाव किया है ।

 

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली (,Chairman of the board Dr. DP Jaroli) ने बताया कि बोर्ड की पूर्ववर्त्ती व्यवस्था के अनुसार सीनियर सैकण्डरी की प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical examinations) के लिए प्रत्येक विद्यालय के लिए बोर्ड स्तर पर बाह्य परीक्षक की नियुक्ति की जाती थी, जो 4-5 दिन में 5 से 7 विद्यालयों की प्रायोगिक परीक्षा लेते रहे हैं। इस कारण परीक्षकों को अपने कार्यस्थल से न्यूनतम 40-50 कि.मी. की यात्रा करनी होती थी। वर्तमान में कोविड-19 का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तथा राज्य सरकार द्वारा भी अनेक प्रकार की सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी किये जा रहे है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) कोरोना के प्रसार को लेकर गंभीर है और उनके स्तर पर भी इस महामारी से बचाव के लिए विभिन्न स्तरों पर बार-बार सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये जा रहे है। इसके दृष्टिगत बोर्ड ने विषय-विशेषज्ञों की 5 सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति ने अपनी अनुशंषा में कहा कि कोरोना के दृष्टिगत विद्यार्थी और शिक्षक हित में केवल वर्ष 2021 की प्रायोगिक परीक्षायें विद्यालय में आन्तरिक स्तर पर आयोजित की जाये।
समिति ने अपनी अनुशंषा में कहा कि विद्यालय में कार्यरत योग्य शिक्षक ही प्रायोगिक परीक्षाओं में परीक्षक का कार्य करेंगे। शाला प्रधान परीक्षा तिथि एवं समय का निर्धारण करके संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को परीक्षा कार्यक्रम से दो दिन पहले आवश्यक रूप से सूचित करेंगे। जिन विद्यालयों में उपयुक्त शिक्षक, परीक्षक बनने हेतु उपलब्ध नहीं है ऐसे विद्यालय में आवश्यकता अनुसार प्रायोगिक परीक्षा विषयवार परीक्षक की नियुक्ति हेतु प्रधानाचार्य जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर परीक्षक नियुक्त करवा सकेंगे।
 डॉ. जारोली ने बताया कि बोर्ड स्तर पर राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मुख्यालय और उनके अधीनस्थ सभी सी.बी.ई.ओ. को बोर्ड के प्रायोगिक परीक्षा मापदण्डों के अनुसार परीक्षा आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सभी राजकीय और निजी विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया है।

 

News Topic : Ajmer, Board of Secondary Education, State higher secondary level,Chairman of the board Dr. DP Jaroli,Rajasthan,Practical examinations,CBEO,DEO,CDEO

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम