राजस्थान लोक सेवा आयोग की नई पहल, अभ्यर्थियों को सौगात

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Ajmer News। राजस्थान लोक सेवा आयोग के फुल कोरम ने अभ्यर्थियों के परिवर्तित पते और मोबाइल नंबर के लिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के संबंध में सूचना भेजने के लिए अभ्यर्थी के ऑलाइन आवेदन में दर्ज मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. भेजा जाता है एवं आवेदन पत्र में अंकित पते पर पत्र प्रेषित किया जाता है।
कई बार विभिन्न कारणों से अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गए मोबाइल नम्बर बंद हो जाने अथवा नम्बर बदले जाने तथा स्वंय का स्थाई पता बदल जाने पर अभ्यर्थियों को वांछित सूचना मिलना संभव नहीं होता है । इस स्थिति में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह मामला आयोग की फुल कोरम बैठक में रखा गया था जिसमें विचार के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों द्वारा मोबाइल नंबर व पते अपडेट करने का प्रार्थना पत्र स्वीकार करने पर सहमति दे दी है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम