राजस्थान 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित,99.56% रहा परिणाम

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer News।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित(10th exam result declared) कर दिया है। परीक्षा परिणाम 99.56% रहा है।

यह पिछले साल की तुलना में 18.64 % ज्यादा है। पिछले साल का परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा था। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 99.51 %और लड़कियों का 99.52 प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही 12 लाख विद्यार्थियों का परिणाम को लेकर इंतजार खत्म हो गया।

प्रथम श्रेणी ट्रेन छात्र छात्राएं – 12,04,606

द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं– 44,875

तृतीय श्रेणी उत्तरण छात्र-छात्राएं -352
एक छात्र का सप्लीमेंट्री आया है।

दसवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 परीक्षार्थी थे। दसवीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1763 विद्यार्थियों ने आवेदन किए। 10वीं वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 छात्र छात्राओं ने ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8355 स्टूडेंट ने आवेदन किए।
यहां देख सकेंगे परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है।

 

मार्किंग फार्म (marking form) के आधार पर आरबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए फार्मूले के अनुसार कक्षा आठ की परीक्षाओं के नंबरों को 45% तवज्जो दी गई है कक्षा 9 के नंबरों को 25% तवज्जो के अलावा कक्षा 10 के नंबरों को केवल 10% तवज्जो दी गई बाइक के नंबर इंटरनेट के आधार पर दिए गए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम