राजस्थान में जिला मुख्यालय और पालिका क्षेत्रों मे आज से ही होगी बिजली कटौती

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अजमेर/भीलवाड़ा/ सूरतगढ़ एवं कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की एक-एक इकाई बंद होने के कारण अजमेर विद्युत वितरण निगम ने कटौती का शेड़यूल तय किया है। प्लांट बंद होने के कारण जिला मुख्यालय पर आधा घंटा तथा म्युनिसिपल कस्बों पर एक घंटा बिजली कटौती होगी। फिलहाल तीन दिन के लिए यह कटौती तय की गई है।

            अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि सूरतगढ़ तथा कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की एक-एक इकाई तकनीकी रूप से बंद होने के कारण बिजली के उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है। बिजली उत्पादन तथा खपत को मद्देनजर रखते हुए डिस्कॉम क्षेत्र के जिला मुख्यालय तथा म्यूनिसिपल क्षेत्रों में कटौती की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों पर सुबह आधा घंटा तथा म्युनिसिपल कस्बो में सुबह 1 घंटे बिजली की कटौती की जाएगी।

 

बिजली कटौती का समय रहेगा यह

प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में प्रातः 6 से 6:30, नागौर में प्रातः 6:30 से 7:00, सीकर में प्रातः 7:00 से 7:30, भीलवाड़ा में प्रातः 7:30 से 8:00, चित्तौड्गढ़ एवं झुंझुनूं में प्रातः 8:00 से 8:30 तक बिजली कटौती की जाएगी।

            इसी प्रकार सभी म्युनिसिपल कस्बों में राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर में प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक, चित्तौड़गढ़ एवं नागौर में प्रातः 6:30 से 7:30,अजमेर एवं भीलवाड़ा में प्रातः 7:00 से 8:00 , सीकर एवं झुंझुनूं में प्रातः 7:30 से 8:30 तक बिजली कटौती की जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम