राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  10वीं और 12वीं की परीक्षा कार्यक्रम घोषित 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

अजमेर/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है।Rajasthan Board of Secondary Education 10th and 12th exam schedule announced

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से प्रारंभ होगी और 12 अप्रैल को समाप्त होगी तथा सेकेंडरी प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं 16 मार्च से प्रारंभ होकर 11 अप्रैल को समाप्त होगी सभी परीक्षाएं प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे के सत्र के दौरान होगी।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन 16 मार्च गुरुवार को अंग्रेजी अनिवार्य की परीक्षा होगी 21 मार्च को हिंदी 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान 29 मार्च को विज्ञान 3 अप्रैल को गणित 8 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत

 उर्दू गुजराती हिंदी पंजाबी संस्कृतम् प्रथम प्रश्न पत्र पर्यवेक्षिका परीक्षा और 11 अप्रैल को व्यवसायिक विषयों एवं संस्कृतम् द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी।

बोर्ड सचिव मेघा चौधरी ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन 9 मार्च को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी 10 मार्च को लोक प्रशासन 11 मार्च को पर्यावरण विज्ञान 13 मार्च को शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी।

तथा 14 मार्च को संगीत विषयों की परीक्षा होगी 15 मार्च को समाज शास्त्र 17 मार्च को संस्कृत साहित्य संस्कृत वांग्मय 20 मार्च को भूगोल लेखाशास्त्र भौतिक विज्ञान 22 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य 24 मार्च को हिंदी अनिवार्य 27 मार्च को इतिहास/ व्यवसाय अध्ययन /कृषि रसायन विज्ञान /रसायन विज्ञान 28 मार्च को अंग्रेजी साहित्य/ टंकण लिपि- हिंदी 31 मार्च को गणित 1 अप्रैल को अर्थशास्त्र/ शीघ्र लिपि हिंदी अंग्रेजी /कृषि जीव विज्ञान /जीव विज्ञान की परीक्षा होगी

और 3 अप्रैल को कंप्यूटर विज्ञान इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस 5 अप्रैल को दर्शन शास्त्र/ सामान्य विज्ञान 6 अप्रैल को राजनीति विज्ञान/ भूविज्ञान/ कृषि विज्ञान 8 अप्रैल को गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी तथा 10 अप्रैल को हिंदी साहित्य, उर्दू

 साहित्य, हिंदी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य ,फारसी प्राकृत भाषा/ टंकण लिपि अंग्रेजी और 11 अप्रैल को चित्रकला और 12 अप्रैल को व्यवसायिक विषयों और वरिष्ठ उपाध्याय विषय की परीक्षा होगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम