पुष्कर (अनिल सर)। तीर्थ नगरी पुष्कर में आज भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारी सुरक्षा बल के बीच पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर जगत पिता ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन किये।सुबह 11.10मिनट पर ब्रह्म घाट पहुंचे राष्ट्रपति की आगवानी संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत ओर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने की पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना उनके पुश्तेनी पुरोहित सुरेंद्र राजगुरु उर्फ लाला ने करवाई तो पुष्कर के महिमा की जानकारी समाजसेवी युवा नेता एंव गाइड गोविंद पाराशर ने दी सरोवर की पूजा अर्चना के बाद जगत पिता ब्रह्मा मन्दिर पहुंचे जंहा मन्दिर की सीढिया ज्यादा होने के कारण मन्दिर के नीचे बैठकर ही ब्रह्मा जी की आरती ओर पूजा अर्चना की उन्हें ब्रह्मा मन्दिर के पुजारी लक्ष्मी नारायण वशिष्ट ने करवाई।11.50 मिनट पर वापस महामहिम अजमेर के लिए रवाना हो गए।इससे पूर्व भारी काफिले के साथ घुघरा हेलीपेड से होते हुए जनाना अस्पताल होकरा कानस होते हुए गुरुद्वारे के पीछे बड़ी पुलिया होते हुए ब्रह्म घाट पहुंचे तथा ब्रह्मा मन्दिर से कपालेश्वर तिराया मेला ग्राउंड बांगड़ तिराये होते हुए बाईपास होते अजमेर के लिए रवाना हुए इस दौरान उनके आने से पूर्व ही अलसुबह से ब्रह्म घाट से कपालेश्वर मन्दिर की दुकानें बंद रही तथा चारो तरफ बेर्केंटिंग लगाकर सभी रास्ते बंद कर दिए कस्बे में टू व्हिलहर वाहनों का भी प्रवेश बन्द कर दिया तथा चप्पे चप्पे पर सुरक्षकर्मी तैनात कर पुष्कर को छावनी बना दिया।इस दौरान जिला कलेक्टर आरती डोगरा आईजी मालिनी अग्रवाल संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा एडिशनल एसपी देवेंद्र कुमार एसडीएम विष्णु गोयल सीओ ग्रामीण राजेश वर्मा तहसीलदार विमलेंद्र राणावत ईओ विकास कुमावत सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद थे।
Related Articles
अजमेर में 250 से अधिक निवेशकों ने किया 15 हजार करोड़ के एमओयू
अजमेर / राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा अजमेर में व्यापार और निवेश (business and investment)को बढावा देने के लिए आयोजित इन्वेस्ट अजमेर समिट ने इतिहास रच दिया है। जिले के इतिहास में पहली बार एक ही दिन में 15 हजार करोड़ रूपए के एमओयू हुए हैं। इससे 13 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार […]
अजमेर की 11 पंचायत समिति में से 9 में भाजपा का कब्जा , कांग्रेस को सिर्फ दो में बहुमत
Ajmer News । अजमेर जिले की 11 पंचायत समितियों में से कांग्रेस को सिर्फ दो में बहुमत हांसिल हुआ है। जबकि 9 पंचायत समितियों में भाजपा को बहुमत मिला है। भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की जीत बताया है। भूतड़ा ने आरोप लगाया […]
त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार
Ajmer News ।रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने दी । गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में उदयपुर सिटी से […]