
अजमेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम 22 या 23 मई को जारी किया जा सकता है। शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है। शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग में 2 लाख 46 हजार 254 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए थे । जबकि वाणिज्य वर्ग में महज 42 हजार 665 विद्यार्थी शामिल हुए। सीनियर सैकंडरी विज्ञान वाणिज्य व कला वर्ग की परीक्षाएं 8 मार्च से प्रारंभ होकर दो अप्रेल तक चली थी। देश भर में उच्च शिक्षा एवं मेडिकल व इंजीनियंरिग के लिए प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परिणाम सबसे पहले जारी करने की कवायद शुरू की गई थी। बोर्ड प्रशासन ने हालांकि परिणाम जारी करने की अधिकृत सूचना जारी नहीं की है अलबत्ता बोर्ड अधिकारियों के अनुसार 22 अथवा 23 मई को परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है।