सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वाले पांच युवक पुलिस गिरफ्त में

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Ajmer News । सोशल मीडिया (social media) पर हथियारों के साथ अपनी पोस्ट डालने वाले पांच युवकों को अजमेर की क्रिश्यिचनगंज थाना पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल (illegal pistol), एक देसी कट्टा व छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

आरोपितों के इरादे और हथियारों की खरीदफरोख्त के बारे में उनसे बड़े खुलासे होने की पुलिस को उम्मीद है।

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा ने बताया कि जिले के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो मामलों में कुल 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्पेशल टीम के कांस्टेबल गजेंद्र मीणा ने 6 जुलाई को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को सूचना दी कि दीपक गुर्जर नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर हथियार के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर रखी है।

जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। ग्राम माकड़वाली में नाला के पास रहने वाले दीपक गुर्जर के साथ रसूलपुरा निवासी मनसूद अली, रामपुरा पोस्ट खतौली निवासी उमर फारूक व सरकारी स्कूल के पास कायड़ निवासी इरफान उर्फ बाबा को पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे सेएक अवैध देसी कट्टा बारह बोर के दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसी तरह दूसरी स्पेशल टीम के कांस्टेबल सुरेश चौधरी व रामनिवास की सूचना पर पुलिस ने कैलाश पुरी क्रिशिचयन गंज से थांवला निवासी विरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। दोनों मामलों में पुलिस आरोपितों से हथियारों के बारे में आगे की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में से दीपक बागड़ी, मनसूद अली, उमर फारूक व इकबाल का आपराधिक रिकोर्ड है। पुलिस उनसे हथियारों के साथ उनके आगे इरादों को भी जानने की कोशिश कर रही है। उम्मीद है इनसे नए खुलासे होंगे।

गौरतलब है कि पुलिस ने इन दिनों सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वाले लोगों पर सर्च अभियान चलाया हुआ है जिससे उनके हथियारों की वैद्यता और पोस्ट डालने वालों के आपराधिक रिकोर्ड की जांच हो सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक समाज में दहशत फैलाने अथवा अपने क्षेत्र में अपना रोब जमाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी पोस्ट अपडेट कर देते है। पुलिस ऐसे ही युवकों की शिनाख्त कर उसकी वैद्यता की जांच कर रही है।

अजमेर पुलिस ने इन दिनों दरगाह व पुष्कर सहित अन्य धार्मिक, पर्यटन व सामाजिक महत्व के स्थानों पर घूमने वाले खानाबदोश लोगों की शिनाख्त का भी अभियान चला रखा है।

पुलिस को सूचना मिली है कि खानाबदोश लोग अपने इस हाल में ही ड्रग्स व हथियारों के कारोबार का काम कर रहे हैं वहीं अन्य अवैध धंधे इनसे होकर पनप रहे हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों की धरपकड़ कर उनकी शिनाख्त करने का काम तेज कर दिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम