ओवरटेक के फेर में हुई ट्रेलर-कंटेनर में टक्कर ,चालक और खलासी जिंदा जले

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ajmer News। अजमेर जिले के ब्यावर में नरबदखेड़ा के पास ओवरटेक के चक्कर में ब्यावर-उदयपुर हाइवे पर बुधवार देर रात ट्रेलर और कंटेनर की भीषण टक्कर में ट्रेलर का डीजल टैंक फटने से लगी आग में ट्रेलर के चालक और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। कंटेनर के चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
हाइवे से गुजर रहे लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और ब्यावर से दमकल की गाड़ियां पहुंची। आग इतनी तेज थी कि दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, चालक और खलासी के शव आग में बुरी तरह से जल गए थे। उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।

हादसे के दौरान जिस कंटेनर में आग लगी थी, उसमें कुरकुरे के पैकेट भरे हुए थे। ऐसे में डीजल टैंक फटने से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर और खलासी को नीचे उतरने तक का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गईं थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।

ट्रेलर के नंबर के आधार पर पुलिस ने मालिक को फोन किया है। वह जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि मालिक के आने के बाद ही मृतकों की शिनाख्त होगी। कंटेनर के ड्राइवर और खलासी का भी पुलिस पता लगा रही है। जवाजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ब्यावर वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी और जवाजा थाना प्रभारी महावीर प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम