अजमेर मंडल पर मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कल

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

अजमेर/ रेलवे प्रशासन द्वारा रेल कर्मचारियों व अधिकारिओं के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखते हुए वर्ष में कम से कम एक बार समस्त रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है । इसी कड़ी में अजमेर मंडल के समस्त रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत मंडल के विभिन्न स्थानों पर रेलवे और शहर के निजी हॉस्पिटलों के संयुक्त तत्वाधान में कल15 मार्च को मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया की इसके अंतर्गत प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अजमेर में रेलवे चिकित्सालय अजमेर की ओ पी डी, रेलवे ऑफिसर्स क्लब, लोको कारखाना, कैरिज कारखाना तथा स्टेशन डिस्पेंसरी में मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

इसी प्रकार ब्यावर, मारवाड़ जं, आबू रोड (डीजल शेड तथा रेलवे स्वास्थ्य केंद्र), भीलवाड़ा, मावली जं, राणाप्रतापनगर, उदयपुर (क्षेत्रीyय प्रशिक्षण संसथान व रेलवे स्वास्थ्य केंद्र) तथा डुंगरपुर स्थित रेलवे स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा |

इन शिविरों में रेलवे अस्पताल से अनुबंधित अस्पतालों के फिजीशियन की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी|

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम