
अजमेर/ उत्तर- पश्चिम रेलवे मडंल द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर ने यह जानकारी देते हुए बताया की गाडी संख्या 09731 जयपुर-भोपाल स्पेशल दिनांक 16.02.2023 व 18.02.2023 (02 ट्रिप) जयपुर से गुरूवार व शनिवार 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.20 बजे भोपाल पहुचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09732 भोपाल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.02.2023 व 19.02.2023 (02 ट्रिप) भोपाल से शुक्रवार व रविवार 09.45 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि 02.00 बजे जयपुर पहुचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, अजमेर, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, रतलाम, उज्जैन व सेहोर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
समपार फाटक बंद रहेगा
अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर स्थित सिंगावल व मोखमपुरा स्टेशनों के बीच स्थित समपार फाटक संख्या 36 सी आवश्यक कार्य हेतु दिनांक 15.2.2023 से 17.2.2023 तक बंद रहेगा ।
इस दौरान इस समपार फाटक से गुजरने वाले वाहन व आमजन सिंगावल अंडरपास संख्या 35 से आ जा सकेंगे।