कर विभाग की वेबसाइट को हैंग करके लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

Hacked account, cash withdrawal of one lakh rupees

अलवर, भरतपुर, करौली व मकराना सहित अजमेर में टीसीएस कंपनी का कारिंदा रहा उसी दौरान दिया वारदात को अंजाम 

Ajmer news। कर विभाग की वेबसाइट को हैंग करके आने वाले रिर्टंस को अपने दोस्तों में रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोपी सिविल लाइन पुलिस के हत्थेचढ़ गया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी है। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी टीसीएस कंपनी में नियुक्त था तथा इसकी नियुक्ति अलवर करौली भरतपुर मकराना और अजमेर सहित जयपुर में भी रही है। नियुक्ति के दौरान इस ने उक्त वारदातों को अंजाम दिया है। अजमेर के अलावा उक्त बाकी जिलों में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।

 
सिविल लाइन थाने के थानेदार दिनेश ने बताया कि वर्ष 2018 के दौरान कर विभाग के रिटर्न्स को प्राप्त करने के लिए जयपुर की फर्म टीसीएस कंपनी को ठेका दिया था, उसी दौरान उक्त कंपनी में नीरज सोनी नामक व्यक्ति की नियुक्ति थी। सोनी ने कर विभाग को मिलने वाले रिटर्न्स की साइड को हैंग करके उक्त वारदातों को अंजाम दिया। अजमेर में भी अधिकारियों को प्राप्त होने वाले रिटर्न्स को आरोपी ने कर विभाग की वेबसाइट को हैंग करके अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही कर विभाग की ओर से आरोपी नीरज सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, तभी से आरोपी फरार चल रहा था, कल सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी नीरज सोनी केंद्रीय बस स्टैंड पर बस में सवार होकर भागने के प्रयास में है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा आरोपी से पूछताछ जारी है।