कोरोना काल में रोगी हार्ट व कैंसर रोग उपचार को ना टाले- डाॅ जितिन यादव

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
Ajmer News । कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ जितिन यादव ने कहा है कि कैंसर रोगी कोरोना काल में कैंसर रोग के उपचार को ज्यादा दिन ना टालें। डाॅ जितिन यादव ने बताया कि देश में हृदय रोगों के बाद कैंसर ही मौत का दूसरा बड़ा कारण माना जाता है। ऐसा लोगों की लाइफ स्टाइल और खान पान में अनियमितता के कारण है। डॉ यादव रविवार को मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से आयोजित निशुल्क ह्रदय एवं कैंसर रोग चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
 डाॅ यादव ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार के अन्य सभी सदस्यों के प्रति जिम्मेदारी समझती हैं और चिंता भी करती हैं किन्तु खुद के ही स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि 40 की उम्र के बाद बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के केस या फिर बच्चेदानी के कैंसर के मामलों में अनदेखी अथवा रोग को टालना जौखिम वाला हो सकता है। उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने की सलाह दी है। उन्होंनेे कहा कि समय पर रोग की जानकारी मिल जाने से उपचार किया जा सकता है। डाॅ जितिन यादव ने बताया कि शिविर में कैंसर के सभी तरह के रोगी परामर्श लाभ लेने पहुंचे। इनमें मुंह व गले का कैंसर, फे़फड़ों का कैंसर, महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह व स्तन के कैंसर, किडनी व प्रौस्टेट कैंसर, पेट के कैंसर, हाथ, पैरों के कैंसर एवं अन्य कैंसर पीड़ितों ने शिविर का लाभ उठाया। कुछ रोगी तो वे थे जो विगत वर्षों में कैंसर रोग से पीड़ित रहे हैं, मित्तल हाॅस्पिटल में उपचार कराने के बाद स्वास्थ्य लाभ मिलने पर फाॅलो-अप के लिए आए थे।
 हार्ट एंड वास्कुलर सर्जन डाॅ विवेक रावत ने कहा कि हार्ट के रोगियों को कोरोना महामारी के कारण अपनी नियमित जांच को नहीं टालना चाहिए। ऐसा करना कोरोना से ज्यादा बढ़ा जोखिम उठाना होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में बीटिंग हार्ट, बाईपास सर्जरी, वाल्व सर्जरी, दिल में छेद, बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, फेफड़ों व सीने के ट्यूमर, हाथ व पैर की खून की नलियों में रुकावट आदि से पीड़ित रोगियों ने परामर्श लाभ उठाया।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम