विधायक सुरेश टाक के प्रयासों से किशनगढ़ को मिली एक और अनूठी सौगात

Reporters Dainik Reporters
5 Min Read

Ajmer News / किशनगढ़। किशनगढ विधायक सुरेश टाक (Kishangarh MLA Suresh Tak) ने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Kishangarh Assembly Constituency) के ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजर रहे स्टेट हाईवे 7ई व स्टेट हाईवे 101 किशनगढ-अरांई-मालपुरा कई वर्षों से बेहद जीर्ण-शीर्ण थी, जिससे उक्त सड़कों पर आवागमन के दौरान ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तथा इस स्टेट हाईवे की सड़क में कई खड्डे व सड़क जगह-जगह से टूटी होने के कारण यहां कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हुई है और इस स्टेट हाइवे की ऐसी खराब हालत को देखते हुए।

ग्रामीणजन गत कई वर्षों से इस स्टेट हाईवे के नव निर्माण करवाए जाने की मांग कर रहे थे, किंतु गत कई वर्षों से इनकी स्वीकृति जारी नहीं पाई और इसी परिपेक्ष में विधायक सुरेश टाक ने विधायक बनते ही इस बहु प्रतीक्षारत स्टेट हाईवे के नव निर्माण के संबंध में अपने अनवरत प्रयास प्रारंभ करते हुए सा नि वि विभाग से इसका तकमीना इत्यादि बनवाकर अपनी अनुशंसा के साथ राज्य स्तर पर प्रेषित करवाया और लगातार विभागीय अधिकारियों से संपर्क स्थापित रखा तथा इस बजट सत्र 2021-22 से पहले विधायक टाक ने इस स्टेट हाईवे के नव निर्माण की घोषणा बजट में करने बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर पुरजोर आग्रह भी किया था। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधायक के आग्रह को स्वीकार करते हुए इसी बजट सत्र 2021-22 के अंतर्गत विधानसभा सदन में बजट घोषणाओं के दौरान किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा अनुशंसित स्टेट हाईवे किशनगढ़-अरांई- मालपुरा के नव निर्माण करवाए जाने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री की उपरोक्त घोषणा के बाद विधायक सुरेश टाक ने सतत प्रयासरत रहकर विभागीय अधिकारियों से लगातार समन्वय स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री के अनुमोदन के पश्चात इस स्टेट हाईवे के निर्माण के संबंध में स्वीकृति जारी करवाई। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्टेट हाईवे 7ई व स्टेट हाईवे 101 किशनगढ-अरांई- मालपुरा के निर्माण के संबंध में राशि 138.29 करोड़ की निविदा जारी करते हुए टेंडर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं जो आगामी 15 जुलाई को खोले जाएंगे।

तत्पश्चात इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होकर निर्माण कार्य प्रारंभ होने की दिनांक से आगामी 18 माह में इस स्टेट हाईवे का कार्य पूर्ण होगा। इसके साथ ही विधायक ने बताया कि इस स्टेट हाईवे 7ई व स्टेट हाईवे 101 किशनगढ-अरांई-मालपुरा का टू लेन सड़क निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ राशि 138.29 करोड़ की लागत से 66.95 किलोमीटर लंबाई व सड़क की चौड़ाई कुल 12 मीटर (7 मीटर बीटी व सड़क के दोनों तरफ 2.50 मीटर ग्रेवल पटरिया बनकर कुल 12 मीटर)चौड़ाई से होगा तथा इस स्टेट हाईवे के निर्माण से किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक किशनगढ़ व अरांई के सरवाड़ी गेट, मालियों की बाड़ी चुंगी नाका, जोगियों का नाडा, रारी, बरना, चोसला, कटसूरा, अरांई, सील, सांदोलिया, झिरोता, बालापुरा, ढसूक, किशनपुरा इत्यादि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र तथा लगभग सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीण जन लाभान्वित होंगे तथा इनका सीधा जुड़ाव स्टेट हाईवे के माध्यम से टोंक व कोटा से हो पायेगा ।

ग्रामीणों को इसका बहुत बड़ा फायदा भी मिलेगा इस स्टेट हाईवे के निर्माण से गांवो की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, साधन-संसाधन का विस्तार होगा, साधन बढ़ने से मंडियों का भी विकास होगा जिससे ग्रामीणों का रोजगार भी बढ़ेगा तथा ग्रामीणों को पूर्व में आवागमन के दौरान लगने वाले समय में भी बचत होगी तथा ग्रामीणों का आवागमन भी बेहद सुलभ होगा।

विधायक सुरेश टाक ने इस स्टेट हाईवे के निर्माण की स्वीकृति के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र की जनता की ओर से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत है कि बजट में की गई सभी घोषणाओं को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए और जब प्रदेश वर्तमान में इस संकट के दौर कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इस महामारी के कारण प्रदेश में उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी यह स्वीकृतिया जारी होना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.