ख्वाजा के दर पर पटेल ने की सामाजिक समानता मजबूत करने की दुआ

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सिर झुकाया

Ajmer News । गुजरात में पाटीदार आंदोलन के अगुआ और कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सिर झुकाया। इस दौरान उन्होंने देश में हिन्दु-मुसलमानों के बीच बढ़ती खाई को दूर करने तथा सामाजिक समानता मजबूत करने की दुआ की।

ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कहा कि सरकारों का प्रयास हर वर्ग को पूरी समानता मिलने पर होना चाहिए। हिंदू-मुसलमान के नाम पर राजनीति देश के लिए खतरा है। कट्टरता से किसी भी देश का विकास नहीं हो सकता। जहां समानता रहती है, प्यार होता है, वही देश विकास करता है। पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार और गुजरात की सरकार कोरोना वायरस से निपटने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं। हजारों लोगों की जान जा चुकी है। सरकार को चिकित्सा व्यवस्था सही करने और इस समाधान के लिए लडऩा चाहिए था, लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने बताया कि वे तीन-चार साल पहले दरगाह आए थे। गुजरात सरकार ने उनके राज्य से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी थी, इस कारण वे बीत सालों में यहां नहीं आ पाए। अब 10 दिन की इजाजत मिलने पर वे 135 करोड़ देशवासियों की तकलीफ व समस्या दूर करने की दुआ करने के लिए यहां आए हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम