केंद्रीय विद्यालय बान्दरसिंदरी को तीन साल में भी नहीं मिला अपना स्थाई भवन

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Ajmer News । अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर केन्द्रीय विद्यालय बान्दरसिन्दरी के स्वयं अपने भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए अपेक्षित बजट स्वीकृत किए जाने का आग्रह किया है।


सांसद ने बताया कि गत दिनों केन्द्रीय विद्यालय बान्दरसिन्दरी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के प्रतिनिधि मण्डल ने उनके मुलाकात कर विद्यालय के स्थाई भवन के नहीं होने केे कारण अध्ययनरत विद्यार्थीयों को मूलभूत सुविधाओं के अभावों से अवगत कराया था। अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अभावों के चलते समग्र शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि केन्द्रीय विद्यालय वर्तमान में राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय बान्दरसिंदरी, अजमेर, परिसर में ही अस्थाई भवन में संचाललित है।

वर्तमान में 425 विद्यार्थी कक्षा एक से दस तक अध्ययनरत हैं, जिसके कक्षा-कक्ष बहुत छोटे है तथा जिनमें 20 से ज्यादा विद्यार्थी नहीं बैठ सकते हैं। वही दूसरी ओर उक्त विद्यालय में लगभग सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों का पंजीकरण 45 से ऊपर है। इसके साथ ही विद्यालय के पास अपना कोई खेल मैदान भी नहीं हैं, एवं विद्यालय का स्वयं का भवन ने होने के कारण विद्यालय में कर्मचारी आवास भी उपलब्ध नहीं हैं। उक्त विद्यालय गत 03 वर्षों से अस्थाई भवन में चलने के कारण विद्यालय उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत भी नहीं हो पा रहा है। इस वजह से कक्षा 10 के विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा अध्ययन के लिए जयपुर (85 किमी दूर) या अजमेर ( 55 किमी दूर) जाना पड़ रहा हैं ।

अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों तथा स्थानीय निवासियों में इस दुविधा से रोष है। सांसद ने यह भी बताया कि हालाकि गत वर्ष केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान प्रशासन के पास उक्त केन्द्रीय विद्यालय के लिए बजट का आवंटन भी मंत्रालय द्वारा किया गया था। लेकिन स्थानीय विश्वविद्यालय प्रशासन की कथित लापरवाही से उक्त बजट का उपयोग नहीं हो पाया था। सांसद ने मूलभूत सुविधाओं युक्त नवीन भवन एवं कर्मचारी आवास सुविधा के लिए जल्द से जल्द राशि स्वीकृति करवाकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान प्रशासन को भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देने का आग्रह किया है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम