दबंग जेल अधीक्षक मालीवाल आते ही एक्शन में, तलाशी फिर मिले मोबाइल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अजमेर/ अजमेर की सेंट्रल जेल की सुरक्षा में लगातार 6 उनकी खबरें बार-बार अखबारों की सुर्खियां बनती है और एक बार फिर अपनी कार्यशैली किले परीक्षित दबंग अजमेर सेंट्रल जेल की नवनीत जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने कार्यभार ग्रहण करते एक्शन मोड में आई और जेल की ली गई तलाशी के दौरान जेल के बैरक ओं में मोबाइल फोन सिम और अन्य सामग्री बरामद हुई है इस मामले में जेल अधीक्षक के निर्देश पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

नवनियुक्त जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने जेल में रूटीन तलाशी ली। तलाशी में 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें से दो एंड्रॉयड फोन और 3 कीपैड फोन बरामद हुए हैं। जबकि इसके साथ ही सिम, चार्जर व अन्य एसेसरीज भी बरामद की गई है। जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। विदित है कि रविवार को कार्यभार संभालने के बाद मालीवाल ने तलाशी अभियान चलाया था। उसमें 14 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चार्जर इयरफोन बरामद हुए थे।

कॉल डिटेल से खुलेंगे राज

सेंट्रल जेल में मिले मोबाइल फोन व सिम को लेकर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस जेल से बरामद हुए मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को चेक करेगी। उसे ही सामने आ पाएगा कि बंधुओं ने मोबाइल से कब और किससे संपर्क किया है। इससे कई राज खुलने की संभावना है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम