CBEO के खिलाफ शिक्षिका से छेड़छाड़,आपत्तिजनक टिप्पणी पर FIR दर्ज 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अजमेर/ राजस्थान में शिक्षा के मंदिर अर्थात सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका के साथ उसी के अधिकारी द्वारा छेड़छाड़ करने आपत्तिजनक टिप्पणी करने और जातिगत अपमानित करने का आरोप लगाते हुए एक महिला शिक्षिका ने जिले के मसूदा थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस सूत्रो के अनुसार जिले के मसूदा उपखंड के शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) शिव कुमार दुबे पर महिला शिक्षक के साथ आपत्तिजनक तरीके से छेड़छाड़ करने व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप हैं। 

अनुसूचित जाति की महिला शिक्षिका द्वारा पुलिस को दी रिपोर्ट में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव कुमार दुबे पर पद का रोब दिखाकर उसे आपत्तिजनक तरीके से पकड़ने व दबोचने की कोशिश करने व आपत्तिजनक टिप्पणी करने सहित विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

पीड़ित महिला शिक्षिक ने पुलिस से न्याय दिलाने एवं जीवन बचाने की गुहार लगाई हैं। बहरहाल पुलिस ने पीड़ित महिला शिक्षिक की रिपोर्ट पर आरोपी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव कुमार दुबे के खिलाफ मामला अपराध धारा 354 (T) (1) (i). 354 (D), 509, 506 IPC 3 (1) (w) (ii) 3 (2) (va) SC/ST के अन्तर्गत दर्ज कर जांच पुलिस उप अधीक्षक ईश्वर सिंह के जिम्मे की गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम