
अजमेर/ राजस्थान में शिक्षा के मंदिर अर्थात सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका के साथ उसी के अधिकारी द्वारा छेड़छाड़ करने आपत्तिजनक टिप्पणी करने और जातिगत अपमानित करने का आरोप लगाते हुए एक महिला शिक्षिका ने जिले के मसूदा थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रो के अनुसार जिले के मसूदा उपखंड के शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) शिव कुमार दुबे पर महिला शिक्षक के साथ आपत्तिजनक तरीके से छेड़छाड़ करने व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप हैं।
अनुसूचित जाति की महिला शिक्षिका द्वारा पुलिस को दी रिपोर्ट में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव कुमार दुबे पर पद का रोब दिखाकर उसे आपत्तिजनक तरीके से पकड़ने व दबोचने की कोशिश करने व आपत्तिजनक टिप्पणी करने सहित विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
पीड़ित महिला शिक्षिक ने पुलिस से न्याय दिलाने एवं जीवन बचाने की गुहार लगाई हैं। बहरहाल पुलिस ने पीड़ित महिला शिक्षिक की रिपोर्ट पर आरोपी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव कुमार दुबे के खिलाफ मामला अपराध धारा 354 (T) (1) (i). 354 (D), 509, 506 IPC 3 (1) (w) (ii) 3 (2) (va) SC/ST के अन्तर्गत दर्ज कर जांच पुलिस उप अधीक्षक ईश्वर सिंह के जिम्मे की गई है।